Move to Jagran APP

Saregama Carvaan GX01 ईयरफोन्स भारत में हुए लॉन्च, कीमत ₹1,599

Saregama ने Carvaan रेंज के तहत ईयरफोन लॉन्च किए हैं जिसकी कीमत 1599 रुपये है। इनका नाम Saregama Carvaan GX01 है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 09:48 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 09:48 AM (IST)
Saregama Carvaan GX01 ईयरफोन्स भारत में हुए लॉन्च, कीमत ₹1,599
Saregama Carvaan GX01 ईयरफोन्स भारत में हुए लॉन्च, कीमत ₹1,599

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय म्यूजिक लेबल और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी Saregama को हर कोई जानता है। कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपनी Carvaan रेंज की डिवाइसेज लॉन्च की थीं जिनमें वायरलेस स्पीकर्स और ऑडियो प्लेयर्स शामिल थे। ये प्रीलोडेड म्यूजिक, इंटरनेट रेडियो समेत कई फीचर्स से लैस थे। इन्हें यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया गया था। अब कंपनी ने इस रेंज के तहत ईयरफोन लॉन्च किए हैं जिसकी कीमत 1,599 रुपये है। इनका नाम Saregama Carvaan GX01 है। आपको बता दें कि ये वायर्ड ईयरफोन्स हैं।

loksabha election banner

Saregama Carvaan GX01 वायर्ड ईयरफोन्स के फीचर्स: ये 3.5mm ईयरफोन्स हैं। इन्हें किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे हेडफोन जैक के जरिए स्मार्टफोन्स, कम्प्यूटर्स और Carvaan डिवाइसेज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 14.2mm डायनेमिक ड्राइवर्स उपलब्ध कराए गए हैं जो सिग्नेचर Carvaan ट्यूनिंग के साथ आते हैं। इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है।

Saregama Carvaan GX01 ईयरफोन्स को दो कलर वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट में ही खरीदा जा सकेगा। इसमें एक माइक्रोफोन और बटन दिए गए हैं। इस बटन से स्मार्टफोन और टैबलेट में डिजिटिल अस्सिटेंट को शुरू किया जा सकेगा। इस ईयरफोन को कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट Saregama और कंपनी के ही रिटेल नेटवर्क से खरीदा जा सकेगा।

पिछले वर्ष कंपनी ने Carvaan Mini Legends लॉन्च किया था। इसकी कीमत 2,490 रुपये है। इसे भी Saregama की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि यह एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। इसमें थामनाम थामनुस, जीवा वीने, जो जो लाली ना जैसे सुपरहिट्स कलेक्शन मौजूद है। गानों के अलावा भी इसमें अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप कन्नड़ म्यूजिक लवर हैं तो Carvaan Mini Legends आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प बन सकता है। इसमें 351 रेट्रो कन्नड़ गानें प्रीलोडेड हैं। इनमें डॉ राजकुमार विष्णुवाराधन, अम्बरीश, शंकर नग समेत कई अन्य कलाकारों के गानें दिए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.