Move to Jagran APP

सैनडिस्क ने लांच किए फास्टेस्ट 256 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड्स, जानें क्या है कीमत

SanDisk ने दो 256GB microSD cards लांच किए हैं जो कि बेहतर क्लास का वादा करते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2016 06:04 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2016 06:05 PM (IST)
सैनडिस्क ने लांच किए फास्टेस्ट 256 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड्स, जानें क्या है कीमत
सैनडिस्क ने लांच किए फास्टेस्ट 256 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड्स, जानें क्या है कीमत

SanDisk ने दो 256GB microSD cards लांच किए हैं जो कि बेहतर क्लास का वादा करते हैं। पहला कार्ड है 256GB SanDisk Extreme microSDXC UHS-1 औप दूसरा है 256GB SanDisk Ultra microSDXC UHS-1 Premium Edition. आपको बता दें कि Extreme version की कीमत 199 डॉलर यानि 13500 रुपये है और 149 डॉलर यानि 10100 रुपये हैं। SanDisk कंपनी ने बताया है ये दोनों कार्ड्स जल्द ही खरीदने के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।

loksabha election banner

पढ़े, 4 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ वीवो लाया एक्स7 और एक्स7 प्लस

256GB SanDisk Extreme microSDXC UHS-1

इस एसडी कार्ड की ट्रांसफर स्पीड 100 एमपी/सेकेंड है और write करने की स्पीड 90एमबी/सेकेंड है। ये खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो 4k तक की वीडियोज को स्टोर करके रखना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि इस कार्ड में 14 घंटों तक की 4k वीडियो को स्टोर करके रखने की क्षमता है।

256GB SanDisk Ultra microSDXC UHS-I

वहीं, इस एसडी कार्ड की ट्रांसफर स्पीड 90एमबी/सेकेंड है। आपको बता दें कि कंपनी इस कार्ड के साथ write स्पीड नहीं देती है।

ये दोनों ही कार्ड वाटरप्रूफ, टेलप्रेचर प्रूफ, शॉक प्रूफ और एक्स-रे प्रूफ हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.