Move to Jagran APP

Samsung ने लॉन्च किया पहला आउटडोर टीवी 'The Terrace', पार्क में लगाकर देख सकेंगे अपनी पसंदीदा मूवी

Samsung ने बाजार में एक ऐसा टीवी उतारा है जिसे आप खुले में लगा सकते हैं। खास बात है​ कि कड़ी धूप में यह टीवी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा (फोटो साभार Samsung)

By Renu YadavEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 04:03 PM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 04:03 PM (IST)
Samsung ने लॉन्च किया पहला आउटडोर टीवी 'The Terrace', पार्क में लगाकर देख सकेंगे अपनी पसंदीदा मूवी
Samsung ने लॉन्च किया पहला आउटडोर टीवी 'The Terrace', पार्क में लगाकर देख सकेंगे अपनी पसंदीदा मूवी

नई दिल्ली, आईएएनएस। वैसे टीवी की सही जगह लिविंग रूम या बेडरूम में हैं और यहां आप लाइट्स ऑफ करके बिल्कुल सिनेमा हॉल के अंदाज में मूवी देख सकते हैं। लेकिन कई बार मौसम अच्छा हो तो खुले में बैठकर टीवी देखने में बेहद मजा आएगा और इसी को ध्यान में रखते हुए Samsung ने पहला आउटडोर टीवी 'The Terrace' लॉन्च किया है। जिसे कड़ी धूप में भी आराम से देखा जा सकता है। इसके डिस्प्ले पर धूप का कोई असर नहीं पड़ेगा। 

loksabha election banner

Samsung 'The Terrace' QLED 4K TV की कीमत और उपलब्धता

Samsung The Terrace QLED 4K टीवी को 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत पर नजर डालें तो 55 इंच की कीमत $3,455 करीब 2,62,458 रुपये, 65 इंच वाले मॉडल की कीमत $4,999 यानि लगभग 3,79,744 रुपये और 75 इंच वाले मॉडल की कीमत $6,499 करीब 4,93,690 रुपये है। फिलहाल यह टीवी यूएस और कनाडा में उपलब्ध होगा। इसके बाद कंपनी इसे जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध कराएगी। उम्मीद है कि जल्द ही ये टीवी भारत में भी दस्तक देगा। 

Samsung Electronics के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस, प्रेसिडेंट Jonghee Han का कहना है​ कि 'The Terrace में कंपनी ने ब्राइटनेस को 2,000 nits तक बढ़ा​या है, इसीलिए पिक्चर ब्राइट होगी और रेफरेक्शन रेट को कम करेगी। इस टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K QLED panel का उपयोग किया गया है। साथ ही यह Samsung के Quantum प्रोसेसर पर काम करता है जो कि HD इमेज को 4K बढ़ाता है। इसके अलावा टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, एक लैन पोर्ट, एक टोसलिंक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट और एक यूएसबी पोर्ट है।'

खास बात है कि Samsung ने टीवी के साथ ही एक Terrace Soundbar को लॉन्च किया है। जिसे टीवी से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट करके शानदार साउंड क्वालिटी का आनंद लिया जा सकता है। इसमें कोई वायर नहीं दी गई है लेकिन इसमें पावर कोर्ड मौजूद है। इस Terrace Soundbar की कीमत $1,200 यानि लगभग 92,000 रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.