Move to Jagran APP

सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला डिवाइस, 30 टीबी की है क्षमता

सैमसंग ने 30 जीबी की स्टोरेज वाला डिवाइस लॉन्च कर दिया है। इस साल कंपनी 15.36 टीबी, 7.68 टीबी, 3.84 टीबी और 1.92 टीबी के वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 21 Feb 2018 03:01 PM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2018 11:56 AM (IST)
सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला डिवाइस, 30 टीबी की है क्षमता
सैमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला डिवाइस, 30 टीबी की है क्षमता

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। तकनीक के क्षेत्र में सैमसंग ने एक बड़ा ऐलान किया है। सैमसंग ने दुनिया की सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली डिवाइस को लॉन्च किया है। सैमसंग ने मंगलवार को PM1643 स्टोरेज डिवाइस को पेश किया है। सैमसंग के इस महत्वकांक्षी परियोजना के तहत डिवाइस में 30 टीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की चौड़ाई 2.5 इंच है। सैमसंग के इस डिवाइस में यूजर 5,700 एचडी मूवीज डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरी भाषा में कहा जाए तो डिवाइस में 500 दिनों का वीडियो स्टोर किया जा सकता है।

loksabha election banner

सॉफ्टवेयर की बात की जाए, तो PM1643 स्टोरेज डिवाइस ECC(एरर करेक्शन कोड) अल्गॉरिथम पर काम करता है। इस तकनीक की मदद से डिवाइस में सेव डाटा ज्यादा सुरक्षित रहता है, इसके अलावा सेव डाटा को कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। डिवाइस मेटा डाटा प्रोटेक्शन और डाटा रिटेंशन को भी स्पोर्ट करता है। इसके अवाला तुरंत पॉवर फेलियर से होने वाले नुकसान को डिवाइस आसानी से रिकवर भी कर सकता है।

कंपनी इस साल डिवाइस के कई वर्जन को पैश कर सकती है, इनमे 15.36 टीबी, 7.68 टीबी, 3.84 टीबी और 1.92 टीबी शामिल होंगे। इसके अलावा 1 टीबी से कम स्टोरेज की बात करें, तो कंपनी साल के अंत तक 960 जीबी और 860 जीबी वाले वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है।

डिवाइस पिछले जनरेशन के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और तेज काम करता है। डिवाइस में 12जीबीपीएस एसएएस का इंटरफेस दिया गया है, जिसकी रीड एंड राइट स्पीड 4,00,000 आईओपीएस(इनपुट/आउटपुट ऑपरेशन पर सेकेंड) और 50,000 आईओपीएस तक जाती है। इसके अलावा डिवाइस की सिक्वेंशनल रीड एंड राइट स्पीड 2,100 एमबीपीएस और 1,700एमबीपीस तक जाती है।

इन डिवाइस की लॉन्चिंग के साथ कंपनी कई सेक्टर्स को ध्यान में रख रही है। कंपनी सरकारी संस्थानों, आर्थिक सर्विस, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, सोशल मीडिया, रिटेल और व्यापार सेवाओं को डारगेट करना चाहती है।

सैमसंग के 30 टीबी स्टोरेज वाले PM1643 से पहले दूसरी कंपनियों के कई स्टोरेज डिवाइस को यूजर्स ने पसंद किया है इनमें, Crucial MX500, Toshiba Q300, Integral P Series 4, Kingston KC400 SSD और WD Blue SSD शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

बाजार में तहलका मचाने आ रहे हैं शाओमी, इनफिनिक्स और हॉनर के ये स्मार्टफोन्स

स्मार्टफोन के दाम पर खरीदें 4K टीवी, पढ़ें Mi TV 4 कहां खास और कहां किया निराश

घर का हिसाब रखना हुआ आसान, एप रखेगा हर खर्चे का ख्याल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.