Move to Jagran APP

Samsung ने लॉन्च की The Serif और QLED 8K TV की लंबी रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung ने The Serif TV सीरीज के तीन और QLED TV (2020) के 4 मॉडल को पेश किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2020 03:18 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2020 03:18 PM (IST)
Samsung ने लॉन्च की The Serif और QLED 8K TV की लंबी रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स
Samsung ने लॉन्च की The Serif और QLED 8K TV की लंबी रेंज, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने नई लाइफस्टाइल टीवी The Serif और QLED TV (2020) को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। The Serif TV को तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 49 इंच और 55 इंच में पेश किया गया है, जबकि Samsung की QLED 8K TV (2020) की नई रेंज को 4 स्क्रीन ऑप्शन 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच और 85 इंच में लॉन्च किया है। The Serif और QLED TV के सभी मॉडल को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

prime article banner

ऑफर

The Serif टीवी 8 से 17 जुलाई के बीच स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध रहेगी। QLED 8K TV की एक से 10 जुलाई के बीच खरीदारी करने वाले ग्राहक को दो गैलेक्सी S20 प्लस स्मार्टफोन मिल सकेंगे। HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से QLED TV खरीद पर ग्राहक को 15 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक OTT प्लेटफार्म जैसे ZEE5, Sony Liv, Eros Now के सब्सक्रिप्शन में 50 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Office 365 के साथ 5GB का क्लाउट स्टोरेज मिलेगा। द सेरिफ और QLED 4K टीवी 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी, एक साल की समग्र वारंटी और पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ आएगा। QLED 8K TV खरीदने वाले उपभोक्ताओं को एक साल की वारंटी और पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी मिलेगी।

The Serif सीरीज की कीमत

  • The Serif (43 इंच मॉडल) - 83,900 रुपए
  • The Serif (49 इंच मॉडल) - 1,16,900 रुपए
  • The Serif (55 इंच मॉडल) - 1,48,900 रुपए

QLED 8K TV सीरीज की कीमत

  • QLED 8K TV (65इंच मॉडल) - 4.99 लाख रुपए
  • QLED 8K TV (75 इंच मॉडल) - 9.99 लाख रुपए
  • QLED 8K TV (82 इंच मॉडल)- 14.29 लाख रुपए
  • QLED 8K TV (85 इंच मॉडल) - 15.79 लाख रुपए

QLED 8K TV स्पेसिफिकेशन

Samsung की फ्लैगशिप QLED 8k फ्लैगशिप टीवी में स्ट्राइकिंग, अल्ट्रा-थिन, प्रीमियम 8K पिक्चर क्वॉलिटी, इंप्रेसिव सराउंड साउंड ऑडियो दिया गया है। QLED 8K TV (2020) I शेप यूनी-बॉडी डिजाइन से आएगी। QLED 8K TV (2020) इनबिल्ट तौर पर एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) तकनीक के साथ आता है। सैमसंग के 2020 QLED 8K टीवी में इनफिनिटी स्क्रीन, एडैप्टिव पिक्चर, एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर, क्यू-सिम्फनी और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड + जैसी विशेषताएं हैं जो आज के दौर में मौजूद खूबसूरत तस्वीरें और डायनेमिक ऑडियो एक्सपीरिएंस देते हैं।सैमसंग QLED 8K टीवी रियल 8K रिज़ॉल्यूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम HDR के साथ आते हैं – जो सभी एक आश्चर्यजनक 8K एक्सपीरिएंट का एहसास कराते हैं। सैमसंग 8K QLED टीवी 3.3 करोड़ पिक्सल के साथ आते हैं, जो 4K UHD टीवी के रिज़ॉल्यूशन से चार गुना और फुल एचडी के रिजॉल्यूशन से 16 गुना हैं।

The Serif TV स्पेसिफिकेशन

The Serif TV 100% कलर वॉल्यूम, क्वांटम प्रोसेसर 4K और HDR 10+ के साथ आती है। द सेरिफ AI अपस्केलिंग तकनीक से कंटेंट के प्रत्येक ऑडियो का विश्लेषण कर हर तस्वीर की क्वालिटी को 4K तक बढ़ा देता है। द सेरिफ एडैप्टिव पिक्चर के साथ आसपास की रोशनी में बदलाव को समझ सकता है और सही स्तर पर चमक और कंट्रास्ट को बनाए रखने के लिए स्क्रीन की सेटिंग्स को समायोजित करता है ताकि आपको दिन या रात, किसी भी समय एक परफेक्ट पिक्चर मिल सके। टीवी AirPlay 2 कम्पैटिबिलिटी के साथ आएगी। द सेरिफ अपने यूजर्स को आईफोन, आईपैड और आईमैक से QLED स्क्रीन पर अपने वीडियो और संगीत चलाने या फ़ोटो साझा करने में सक्षम बनाएगा।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.