Move to Jagran APP

फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ ‘Samsung Galaxy A8’

सैमसंग ने अपने सबसे पतले फोन ‘Galaxy A8’ को भारत में उतार दिया। 32,500 रुपये की कीमत पर आने वाले Samsung Galaxy A8 की मोटाई मात्र 5.9 मिमी है लेकिन यह मार्केट में सबसे पतला नहीं कहा जा सकता है।

By Monika minalEdited By: Published: Mon, 03 Aug 2015 11:18 AM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2015 11:20 AM (IST)
फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ ‘Samsung Galaxy A8’

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने सबसे पतले फोन ‘Galaxy A8’ को भारत में उतार दिया। 32,500 रुपये की कीमत पर आने वाले Samsung Galaxy A8 की मोटाई मात्र 5.9 मिमी है लेकिन यह मार्केट में सबसे पतला नहीं कहा जा सकता है। Gionee Elife S7, Oppo R5 और Vivo X5Max क्रमश: 5.5 मिमी, 4.85 मिमी और 4.75मिमी मोटा है। यह Samsung smartphone काले, सफेद व सुनहरे रंगों में उपलब्ध है।

loksabha election banner

एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित Samsung Galaxy A8 के टॉप पर TouchWiz UI है। इसमें उपस्थित दो नैनो-सिम स्लॉट्स में से एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर काम करता है। इसका मतलब यूजर्स को बिना माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज के डुअल सिम सपोर्ट या माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ सिंगल सिम सपोर्ट मिलेगा।

Galaxy A8 में Galaxy A7 की तुलना में बड़ा डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और बड़ी बैटरी है। यह डिवाइस 5.7-इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) रेज्योलूशन सुपर एमोल्ड डिस्प्ले से लैस है। साथ ही इसमें 2GB का रैम, ऑक्टाकोर Samsung Exynos 5430 SoC (1.3 GHz के चार कोर, और 1.8GHz के चार कोर) है। भारत में यह स्मार्टफोन 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, एलइडी फ्लैश व f/1.9 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है। Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge की तरह Galaxy A8 का कैमरा होमबटन को दो बार प्रेस करने से एक्टिव हो जाएगा। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें Bluetooth 4.1, dual band Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, Glonass और Band 40 के साथ LTE (2300MHz) और Band 3 (1800MHz) सपोर्ट है, इससे जाहिर है कि यह भारत में 4G नेटवर्क के साथ भी काम करेगा।

158x76.8x5.9 मिमी की माप वाले सैमसंग के इस नये डिवाइस में 3050mAh की बैटरी है।

Samsung ने लांच किया 5 इंच के डिस्प्ले वाला ‘Galaxy S5 Neo’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.