Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A33 की कीमत और डिटेल लीक, जानें डिटेल

Samsung Galaxy A33 5G के लॉन्च के बाद फोन की कीमत से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इस स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर 5000mAh की बैटरी और 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Tue, 05 Apr 2022 09:52 AM (IST)Updated: Tue, 05 Apr 2022 09:53 AM (IST)
Samsung Galaxy A33 की कीमत और डिटेल लीक, जानें डिटेल
Samsung Galaxy A33 की कीमत आई सामने, यहां जाने डिटेल PC@ Samsung

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले हफ्ते सैमसंग ने भारत में A सीरीज के स्मार्टफोन Samsung Galaxy A33 5G ( सैमसंग गैलेक्सी A33 5G) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गयी है। हालांकि सैमसंग ने अभी तक फोन की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सैमसंग गैलेक्सी में क्वाड कैमरा सेटअप, ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर और 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानें सैमसंग गैलेक्सी A33 5G की कीमत कितनी होगी।

loksabha election banner

इतनी होगी सैमसंग गैलेक्सी A33 5G की कीमत

उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,499 रुपये और 8GB रैम+128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये होगी।बता दें कि इस स्मार्टफोन पिछले महीने यूरोप में 369 यूरो (करीब 30,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी A33 5G को चार कलर ऑप्शन्स- Awesome Black, Awesome Blue, Awesome Peach, and Awesome White में पेश किया गया है।

स्मार्टफोन में 48MP का मेन कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी A33 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS(ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5MP के मैक्रो शूटर और 2MP के डेप्थ सेंसर मिलता है। सैमसंग ने गैलेक्सी A33 5G में 13MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी A33 5G के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी A33 5G एंड्रॉयड 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G और USB टाइप-C पोर्ट है। साथ ही फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। बता दें सैमसंग ने पिछले हफ्ते Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G को भारत में लॉन्च किया गया थ। इसके अलावा Galaxy A13, Galaxy A23 और Galaxy A53 5G को कुछ अपडेट के साथ पेश किया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.