Move to Jagran APP

बेहद कम कीमत में Samsung Galaxy A03 Core भारत में लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A03 Core Launch यह सैमसंग का बजट स्मार्टफोन है। फोन को 5000mAh की दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 03:19 PM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 03:44 PM (IST)
बेहद कम कीमत में Samsung Galaxy A03 Core भारत में लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स
Photo Credit - Samsung official Launch Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A03 Core Launch: सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर (Galaxy A03 Core) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह सैमसंग का बजट स्मार्टफोन है। जिसे कंपनी ने जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की टक्कर में पेश किया गया है। फोन को 5000mAh की दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। Galaxy A03 Core स्मार्टफोन दो कलर ब्लैक और ब्लू में आएगा।

prime article banner

कीमत 

Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन को 2 जीबी रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।फोन की कीमत 7,999 रुपये है। इसे सभी रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकेगा। alaxy A03 Core स्मार्टफोन में स्मूथ कर्व्ड और टेक्सचर्ड बैक सपोर्ट दिया गया है। जिससे मूवी और शोज देखने के दौरान शानदार ग्रिप मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन्स  

Galaxy A03 Core स्मार्टफोन में 6.5 इंच की इनफिनिटिव-V डिस्प्ले दी गई है। जिससे यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। फोन में एचडी प्लस स्क्रीन रेजॉल्यूशन दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेस्यो 20:9 है।गैलेक्सी A03 Core स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Galaxy A03 Core में ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस, स्मूथ मल्टीटास्किंग और फास्ट ब्राउजिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Samsung Galaxy A03 Core की बैटरी 

Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। Galaxy A03 Core स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। Galaxy A03 Core स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड Go प्लेटफॉर्म के साथ आएगा। फोन को शानदार फीचर्स सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.