Move to Jagran APP

सैमसंग अल्ट्रा-प्रीमियम 2022 Neo QLED 8K और Neo QLED टीवी रेंज भारत में लॉन्च, 1 लाख से अधिक होगी कीमत, यहां जानें डिटेल

भारत में सैमसंग ने अल्ट्रा-प्रीमियम 2022 Neo QLED 8K और Neo QLED टीवी रेंज को लॉन्च किया है। Neo QLED टीवी रेंज में बिल्ट-इन IoT हब और स्लिमफिट कैम कैम मिलता है। वहीं Neo QLED 8K में रियल डेप्थ एनहान्सर के साथ न्यूरल क्वांटम 8K प्रोसेसर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Wed, 20 Apr 2022 09:38 AM (IST)Updated: Wed, 20 Apr 2022 09:38 AM (IST)
सैमसंग अल्ट्रा-प्रीमियम 2022 Neo QLED 8K और Neo QLED टीवी रेंज भारत में लॉन्च, 1 लाख से अधिक होगी कीमत, यहां जानें डिटेल
भारत में लॉन्च हुई 2022 Neo QLED 8K और Neo QLED टीवी रेंज, जानें डिटेल PC@ Samsung

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने भारत में अपने अल्ट्रा-प्रीमियम 2022 Neo QLED 8K और Neo QLED टीवी रेंज को लॉन्च कर दिया है, जो यूजर्स को बेहतर पिक्चर क्वालिटी और इमर्सिव साउंडस्केप देते हैं। नई Neo QLED टीवी रेंज इस तरह से डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स के लिए गेम कंसोल, वर्चुअल प्लेग्राउंड, आपके घर को कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट हब की तरह उनका साथ दे सकता है।

loksabha election banner

Neo QLED टीवी रेंज

यह लाइन-अप क्वांटम मिनी एलईडी के क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी प्रो के साथ आता है, जो नियमित एलईडी से 40 गुना छोटा है। यह डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कंट्रोल करने के लिए एक इंहान्सड ल्यूमिनेन्स स्केल देता है। Neo QLED टीवी की नई रेंज बिल्ट-इन IoT हब के साथ आती है, जो यूजर्स को सिर्फ एक टीवी के साथ अपने घर को स्मार्ट तरीके से कंट्रोल करने में सक्षम बनाती है। यह आपको अपने सभी घरेलू उपकरणों, यहां तक कि थर्ड पार्टी डिवाइसेज की जांच भी करने देता है। कस्टमर्स उपयोग में आसान स्लिमफिट कैम (टीवी वेबकैम) के साथ बड़ी टीवी स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग या वेब कॉन्फ्रेंस का आनंद ले सकते हैं। टीवी का स्मार्ट हब फीचर एक बिल्कुल नया यूजर इंटरफेस देता है, जो स्मार्ट अनुभव के हर पहलू को इजी-टू-नेविगेट होम स्क्रीन में लाता है। अच्छे कंटेंट देखने का अनुभव, पर्सनल सजेशन के साथ 45+ मुफ्त भारतीय और ग्लोबल टीवी चैनल कंज्यूमर्स के लिए Neo QLED टीवी रेंज को बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

2022 Neo QLED 8K टीवी

Neo QLED 8K में रियल डेप्थ एनहान्सर के साथ न्यूरल क्वांटम 8K प्रोसेसर मिलता है, जो AI आधारित आधारित डीप लर्निग की मदद से थ्री-डाइमेंशनल डेप्थ क्रिएट करने के लिए ऑबजेक्टस को बढ़ाता और निर्धारित करता है। सैमसंग का सिग्नेचर इन्फिनिटी वन डिज़ाइन इस टीवी को स्लिम और स्मूद लुक देता है। 2022 Samsung Neo QLED 8K भी 90W 6.2.4 चैनल ऑडियो सिस्टम के साथ बनाया गया है, जिसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, Q-सिम्फनी और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो (OTS Pro) है। यह यूजर्स को 3D सराउंड साउंड होम थिएटर का अनुभव देती है। 2022 Neo QLED टीवी लाइन-अप को गेमर्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो एक स्मूथ, इमर्सिव, अल्ट्रा-वाइड और लैग-फ्री गेमिंग अनुभव के लिए मोशन एक्ससेलरेटर टर्बो प्रो (HDMI 2.1 पोर्ट के साथ 144Hz VRR तक) है। नए टीवी लाइन-अप में नया गेम बार भी शामिल है जो गेमर्स को गेम सेटिंग्स को आसानी से ऑप्टिमाइज करने की अनुमति देता है, इसके ज़ूम-इन मोड और अल्ट्रा वाइड व्यू (32: 9) भी मिलता है।

इतनी है कीमत

Neo QLED 8K टीवी QN900B (85-इंच), QN800B (65- और 75-इंच), QN700B (65-इंच) मॉडल में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 3,24,990 रुपये से शुरू होगा। वहीं Neo QLED टीवी QN95B (55-, 65-इंच), QN90B (85-, 75-, 65-, 55-, 50-इंच), QN85B (55-, 65-इंच) मॉडल में उपलब्ध है, जिसकी की कीमत 1 ,14,990 रुपये से शुरू होगी। ये टीवी सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप सहित सभी सैमसंग रिटेल स्टोर, प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.