Move to Jagran APP

RedmiBook सीरीज के दो लैपटॉप भारत में लॉन्च, सिंगल चार्जिंग में मिलेगी पूरे दिन की बैटरी लाइफ, जानिए कीमत और ऑफर्स

RedmiBook सीरीज के लैपटॉप की सेल 6 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे mi.com Flipkart और Mi Home से खरीद पाएंगे। RedmiBook सीरीज के लैपटॉप को Intel 11th जनरेशन Tiger Lake प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 12:54 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 12:54 PM (IST)
RedmiBook सीरीज के दो लैपटॉप भारत में लॉन्च, सिंगल चार्जिंग में मिलेगी पूरे दिन की बैटरी लाइफ, जानिए कीमत और ऑफर्स
RedmiBook Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi India ने आज अपनी पहली लैपटॉप सीरीज RedmiBook को भारत में पेश किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने RedmiBook और RedmiBook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया है। RedmiBook सीरीज के लैपटॉप को Intel 11th जनरेशन Tiger Lake प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।RedmiBook Pro की कीमत 49,999 रुपये है। इसे HDFC कार्ड से खरीदने पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।  RedmiBook सीरीज के लैपटॉप को चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। RedmiBook e-Learning एडिशन का 256GB वेरिएंट 41,999 रुपये में आएगा। जबकि 512GB वेरिएंट 44,999 रुपये में आएगा। HDFC कार्ड से लैपटॉप खरीदने पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। RedmiBook सीरीज के लैपटॉप की सेल 6 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे mi.com, Flipkart और Mi Home से खरीद पाएंगे।

loksabha election banner

क्या है खास 

RedmiBook सीरीज के लैपटॉप में Intel i5-1300H प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप को इंटीग्रेटेड Iris Xe ग्राफिक्स सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। लैपटॉप 8GB DDR4 रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें 512GB nvme SSD स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। लैपटॉप में 46WHr की बैटरी दी गई है। इसे 65W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। लैपटॉप को 35 मिनट में जीरो से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।कंपनी का दावा है कि लैपटॉप को सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। मतलब सिंगल चार्ज में 9 घंटे के ऑफिस टाइम में लैपटॉप को बिना चार्ज के इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

अन्य स्पेसिफिकेशन्स 

लैपटॉप में Windows 10 Home, Office Home का सपोर्ट मिलेगा। RedmiBook लैपटॉप Window 10 Home और फ्री Window 11 अपग्रेड के साथ आता है। कंपनी की तरफ से RedmiBook e-learning edition को लॉन्च किया गया है, जो 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। लैपटॉप में 15.6 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। लैपटॉप 19.9mm थिक और 1.8kg वजन है। इसका वजन 1.8 किग्रा है। इसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। RedmiBooks में 81.8% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया जा रहा है। RedmiBook लैपटॉप 720P HD इंटीग्रेटेड कैमरा और ड्यूल माइक्रोफोन सेटअप के साथ आएगा।

कनेक्टिविटी 

RedmiBook लैपटॉप में दो 2W स्टीरियो स्पीकर्स दिये गये हैं। लैपटॉप प्री-इंस्टॉल DTS ऑडियो प्रोसेसिंग ऐप के साथ आता है। RedmiBook में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 2x USB 3.2 Gen, 1x USB 2.0, 1x HDMI पोर्ट, 1x Gigabit Ethernet Port दिये गये हैं। लैपटॉप एक 3.5 mm कॉम्बो ऑडियो जैक और एक SD कार्ड रीडर के साथ आता है। इसे ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

भारत में दो साल बाद हुई लॉन्चिंग 

RedmiBook लाइनअप को भारत में 2 साल बाद लॉन्च किया जा रहा है। जबकि चीन में इसकी लॉन्चिंग 2 साल पहले हुई थी। इन दोनों लैपटप को खासतौर पर ई-लर्निंग और वर्क फ्रॉम होम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। TRENDING STORIES पहले लैपटॉप RedmiBook को भारत में लॉन्च कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.