Move to Jagran APP

Redmi का पहला गेमिंग लैपटॉप Redmi G हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Redmi G गेमिंग नोटबुक को 10 Gen Intel Core सीपीयू पर पेश किया गया है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मौजूद है (फोटो साभार Xiaomi)

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 05:12 PM (IST)Updated: Fri, 14 Aug 2020 05:12 PM (IST)
Redmi का पहला गेमिंग लैपटॉप Redmi G हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
Redmi का पहला गेमिंग लैपटॉप Redmi G हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपना पहला गेमिंग लैपटॉप Redmi G आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। जो कि डिजाइन के मामले में जितना आकर्षक है उतने ही खास फीचर्स से लैस है। इस गेमिंग लैपटॉप को 10th-gen Intel Core i7 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें Nvidia ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ आता है। आइए जानते हैं कंपनी के पहले गेमिंग लैपटॉप की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से।

loksabha election banner

Redmi G की कीमत

Redmi G को तीन कॉन्फिग्रेशंस में पेश किया गया है और इनमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप के बेस वेरिएंट में 60Hz ​डिस्प्ले के साथ Intel Core i5-10200H सीपीयू दिया गया है और इसकी कीमत CNY 5,299 यानि करीब 57,100 रुपये है। जबकि मिड वेरिएंट Core i5-10300H सीपीयू से लैस है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। इस मॉडल की कीमत CNY 6,299 यानि लगभग 68,000 रुपये है। वहीं गेमिंग लैपटॉप के हाई एंड मॉडल की बात​ करें तो यह 144Hz रिफ्रेश रेट और Core i7-10750H सीपीयू से लैस है और इसे CNY 6,999 यानि 75,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। 

Redmi G गेमिंग लैपटॉप को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और इसे 18 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह डिवाइस कब दस्तक देगा इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। 

Redmi G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi G गेमिंग लैपटॉप में Windows 10 प्री-इंस्टॉल्ड है। इसमें 16.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1,920x1,080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें Nvidia GeForce GTX 1650 Ti जीपीयू का उपयोग किया गया है। इसमें यूजर्स को MIMO ड्यूल एंटीना Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, Gigabit wired नेटवर्क, यूएसबी 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 Gen 2 पोर्ट, एक मिनी डिस्प्लेपोर्ट 1.4 पोर्ट और DTS:X अल्ट्रा साउंट के साथ दो 2W स्पीकर्स मौजूद हैं।

इस लैपटॉप में यूजर्स को 55Wh की बैटरी मिलेगी जो कि 5.5 घंटे का बैकअप दे सकती है। साथ ही Redmi G गेमिंग लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें आपको टचपैड में ​मल्टी फिंगर जेस्चर सपोर्ट भी मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फैन, तीन कॉपर हीट ट्यूब और एक कॉपर कूलिंग मॉड्यूल आदि मौजूद हैं। इस लैपटॉप का वजन 2.5 ग्राम है और आकार 264.47x373.44x24.35mm है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.