Move to Jagran APP

पावरफुल प्रोसेसर के साथ Realme GT 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स

Realme GT 5G global Launched फोन में कर्व्ड ग्लास डिजाइन दी गई है जो एक 3D लाइट रिफ्लेक्टिंग पैटर्न के साथ आती है। साथ ही ड्यूल टोन Vegon लेदर का सपोर्ट दिया गया है। फोन की थिकनेस 8.4mm है। जबकि फोन का वजन 186 ग्राम है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 15 Jun 2021 07:00 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jun 2021 07:00 PM (IST)
पावरफुल प्रोसेसर के साथ Realme GT 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स
यह Realme GT की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme GT 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन 65W SuperDart चार्जर के साथ आएगा। फोन में एक 120Hz सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में कर्व्ड ग्लास डिजाइन दी गई है, जो एक 3D लाइट रिफ्लेक्टिंग पैटर्न के साथ आती है। साथ ही ड्यूल टोन Vegon लेदर का सपोर्ट दिया गया है। फोन की थिकनेस 8.4mm है। जबकि फोन का वजन 186 ग्राम है।

loksabha election banner

स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 5G स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश्ड और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी। इसमें Samsung की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन के फ्रंट और रियर में ड्यूल लाइट सेंसर दिया गया है, जो 4,096 ऑटो ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। स्मार्टफोन स्टेनलेसस कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में 5nm प्रोसेस Qualcomm Snapdragon 888 5G का सपोर्ट मिलेगा, जो LPDDR5 और UFS 3.1 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड Beta 1 पर काम करेगा। Realme GT स्मार्टफोन में Sony का 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme GT 5G स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। इसे 65W SuperDart चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। फोन में ड्यूल 5G Wi-Fi 6 दिया गया है। फोन में 5G बैंड की कनेक्टिविटी मिलती है, जो फास्टेस्ट Wi-Fi और लेटेस्ट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन Dolby Atmos ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, हाई रेजोल्यूशन ऑडियो और एक 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आता है।

कीमत और उपलब्धता

Realme GT के 12GB रैम और 56GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (53,000 रुपये) है। यह तीन कलर ऑप्शन Dashing Silver, Dashing Blue और Racing Yellow में आएगा। इसे Realme के ऑफिशियल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ अथॉराइज्ड डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से खरीदा जा सकेगा। वही Realme GT का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 369 यूरो (33,000 रुपये) में आएगा। इसे केवल AliExpress से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत Realme GT के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 499 यूरो (44,000 रुपये) में खरीद पाएंगे। फोन Amazon Prime Day सेल में 21 जून से खरीदा जा सकेगा। Realme GT की बिक्रा सेलेक्टेड मार्केट जैसे पोलैंड, स्पेन, रूस और थाईलैंड में होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.