Move to Jagran APP

Realme C1 2019 भारत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Realme C1 को भारत में दो वैरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने Realme C1 (2019) के 2GB रैम/32GB स्टोरेज और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को पेश किया है।

By Sakshi Pandya Edited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 04:02 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jan 2019 08:28 AM (IST)
Realme C1 2019 भारत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Realme C1 2019 भारत में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme C1 को भारत में दो वैरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने Realme C1 (2019) के 2GB रैम/32GB स्टोरेज और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को पेश किया है। सबसे पहले, Realme C1 को 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC और 4230mAh बैटरी मौजूद है। कंपनी Realme C1 के 2019 वैरिएंट को ठीक Samsung Galaxy M Series के लॉन्च से पहले लेकर आई है।

loksabha election banner

Realme C1 (2019) की भारत में कीमत: भारत में इस फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7499 रुपये है। वहीं, इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 8499 रुपये है। Realme C1 के दोनों ही वैरिएंट्स को 5 फरवरी दिन में 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। फोन्स दो कलर वैरिएंट- डीप ब्लैक और ओशियन ब्लू में उपलब्ध होंगे। कंपनी Realme C1 2019 मॉडल्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचने की भी प्लानिंग कर रही है, लेकिन इससे सम्बंधित अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें, Realme C1 को भारत में पिछले साल सितम्बर में 6999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

Realme C1 (2019) स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:

रैम और स्टोरेज को छोड़ दिए जाए तो C1 2019 के बाकी सभी फीचर्स ओरिजिनल C1 से मिलते हैं।

Realme C1 2019 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पावर के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4230 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, जहां इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरे में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:

IRCTC के इन नए फीचर्स के बारे में आपको पता होना चाहिए

Xiaomi Mi Soundbar का है इन स्मार्ट स्पीकर्स से मुकाबला

Keyboard शॉर्टकट से लेकर Incognito टैब तक, Google Chrome की ये सेटिंग्स है उपयोग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.