Move to Jagran APP

Realme 9i 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP AI ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 9i 5G Launch Realme 9i 5G स्मार्टफोन की बिक्री 24 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) मेनलाइन चैनल और ऑनलाइन पार्टनर स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन दो कलर ऑप्शन गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 01:16 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 01:16 PM (IST)
Realme 9i 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP AI ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत और फीचर्स
Photo Credit - Realme 9i 5G File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 9i 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। Realme 9i 5G स्मार्टफोन की बिक्री 24 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) मेनलाइन चैनल और ऑनलाइन पार्टनर स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन दो कलर ऑप्शन गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक में आएगा। 

loksabha election banner

ऑफर्स 

फोन को ICICI बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड से 1000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर भी 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स 

  • रियलमी 9आई 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5जी चिपसेट और शानदार डिजाइन से लैस है, जो 6nm प्रोसेस्ड बेस्ड है। ग्रॉफिक्स के लिए Arm Mali-G 57 एमसी 2 का सपोर्ट दिया गया है।
  • Realme 9i 5G में 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।
  • Realme 9i 5G इस सेगमेंट का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है जिसमें 8.1mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी और 187g अल्ट्रा लाइटवेट है जो बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देता है।
  • Realme 9i 5G में शक्तिशाली 50MP AI ट्रिपल कैमरा है। इसके अलावा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है।
  • Realme 9i 5G 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W टाइप-सी क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.