Move to Jagran APP

OPPO ACE 2 5G सबसे फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपने एक और 5G स्मार्टफोन OPPO Ace 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 13 Apr 2020 05:49 PM (IST)Updated: Mon, 13 Apr 2020 06:05 PM (IST)
OPPO ACE 2 5G सबसे फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च
OPPO ACE 2 5G सबसे फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपने एक और 5G स्मार्टफोन ACE 2 5G को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस  स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। Find X2 के बाद कंपनी का यह दूसरा स्मार्टफोन है जिसे फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 865 SoC 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले फीचर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्पले का इस्तेमाल किया गया है और ये OnePlus 7T की तरह ही सर्कुलर रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है।

loksabha election banner

कीमत

OPPO ACE 2 के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB की कीमत CNY 3999 (लगभग 43,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4399 (लगभग 47,500 रुपये) है। इस स्मार्टफोन के हाई एंड वेरिएंट 12GB RAM + 256GB की कीमत CNY 4599 (लगभग 49,700 रुपये) है। इसे चीन में 20 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने 40W AirVOOC वायरलेस चार्जर और OPPO Enco W31 वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किया है।

फीचर्स

OPPO ACE 2 के फीचर्स की बात करें तो 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 लेयर कोटिंग दी गई है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल (HD+) है, साथ ही डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500nits तक दी गई है।

यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 865 SoC और Adreno 650 GPU के साथ आता है। फोन Android 10 पर आधारित ColorOS 7 पर रन करता है। मेमोरी की बात करें तो ये 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक सपोर्ट करता है। इसमें UFS 3.0 का इस्तेमाल किया गया है। फोन 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप का इस्तेमाल किया गया है। इसके बैक में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का ही डेप्थ सेंसर ड्यूल LED फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके सेल्फी कैमरे से भी HD क्वालिटी की वीडियो कैप्चर की जा सकती है। फोन ड्यूल 5G नेटवर्क बैंड सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सिक्युरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.