Move to Jagran APP

OnePlus Nord का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था उस वक्त OnePlus Nord दो कलर ऑप्शन में Blue Marble और Gray Onyx में उपलब्ध था। हालांकि अब फोन के नए वेरिएंट को पेश किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 09:26 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 07:33 AM (IST)
OnePlus Nord का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह OnePlus Nord की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. OnePlus के अफोर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। इसे Gray Ash के नाम से जाना जाएगा। नए वेरिएंट में नया फिनिश दिया गया है। फोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, उस वक्त OnePlus Nord दो कलर ऑप्शन में Blue Marble और Gray Onyx में उपलब्ध था। हालांकि फेस्टिव सीजन सेल के चलते स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को पेश किया गया है। OnePlus Nord का Gray Ash कलर वेरिएंट Gray Onyx ऑप्शन से काफी हल्का होगा। 

loksabha election banner

कीमत और उपलब्धता 

OnePlus Nord का Gray Ash वेरिएंट नए फिनिश में आएगा। फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन पहले की तरह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये में आएगा। वही 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये में आएगा, जबकि 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आएगा। फोन का नया Gray Ash वेरिएंट Amazon India, OnePlus.in और ऑफिशियल रिटेल चैनल पर 17 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। वही फोन को Amazon मेंबर्स Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान फोन को 16 अक्टूबर से खरीद पाएंगे। 

स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus Nord Gray Ash वर्जन एंड्राइड 10 बेस्ड OxygenOS 10.5 पर आधारित होगा। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्लस Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल होगा। फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 765G SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसे 12GB रैम तक का सपोर्ट मिलेगा। अगर कैमरे की बात करें, तो OnePlus Nord स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 48MP Sony IMX586 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि अन्य कैमरे के तौर पर 8MP सेकेंड्री सेंसर, 2MP माइक्रो शूटर और 5MP डेप्थ शूटर दिया गया है। OnePlus Nord स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 32MP Sony IMX616 और 8MP सेकेंड्री सेंसर के साथ आएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.