Move to Jagran APP

नोकिया ने लांच किया 32 जीबी रोम के साथ 7.9 इंच का एंड्रायड टैब

नोकिया ने अपना पहला एंड्रायड टैबलेट 'एन1' चीन में लांच कर दिया। यहां यह डिवाइस प्रीआर्डर के लिए उपलब्‍ध है। हालांकि अन्‍य बाजार में इसकी उपलब्‍धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उम्‍मीद की जा रही है कि अगले महीने इस डिवाइस को यूरोप में लांच किया जाएगा।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 09 Jan 2015 11:18 AM (IST)Updated: Fri, 09 Jan 2015 11:29 AM (IST)
नोकिया ने लांच किया 32 जीबी रोम के साथ 7.9 इंच का एंड्रायड टैब

बीजिंग। नोकिया ने अपना पहला एंड्रायड टैबलेट 'एन1' चीन में लांच कर दिया। यहां यह डिवाइस प्रीआर्डर के लिए उपलब्ध है। हालांकि अन्य बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने इस डिवाइस को यूरोप में लांच किया जाएगा।

loksabha election banner

इस डिवाइस के लांच के साथ नोकिया ने माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लगाए गए रोक जिसके अनुसार नोकिया अपना ब्रांड नेम का उपयोग नहीं कर सकता, के बीच से रास्ता निकाल लिया है।

इस डिवाइस पर से गत वर्ष नवंबर माह में पर्दा उठा दिया गया था।

इसमें निम्न विशेषताएं हैं:-

- - कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 7.9 इंच आइपीएस एलइडी डिस्प्ले

- - 64-बिट 2.4 जीएचजेड इंटेल एटम जेड3580 प्रोसेसर

- - 8 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

- - 2 जीबी का रैम

- - 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

- - 5300 एमएएच की बैटरी

- - एंड्रायड 5.0 लालीपॉप के साथ नोकिया जेड लांचर इंटरफेस

- - वाई-फाई

- - 3.5एमएम ऑडियो जैक

- - कीमत 249 डॉलर

पढ़ें: गूगल हैंगआउट्स के आइओएस वर्जन में नया अपडेट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.