Move to Jagran APP

Nokia के दो शानदार 4G फोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 215 और Nokia 225 फीचर फोन की ऑनलाइन बिक्री 23 अक्टूबर से Flipkart पर शुरू होगी जबकि रिटेल स्टोर पर फोन की बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी। दोनों फोन क्लासिक ब्लू मेटालिक सैंड और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 01:12 PM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 01:12 PM (IST)
Nokia के दो शानदार 4G फोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Nokia फीचर फोन की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. HMD Global कंपनी ने अपने दो फीचर फोन Nokia 215 और Nokia 225 को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इनमें VoLTE नेटवर्क पर एक्स्ट्रा क्लियर कॉल क्वालिटी मिलती है। Nokia 215 में सिग्नेचर ड्यूरेबिलिटी, बेहतरीन डिजाइन के साथ 4G कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है, जबकि Nokia 225 फोन में लॉन्ग लॉस्टिंग बैटरी के साथ बेहतर कैमरा मिलता है। 

loksabha election banner

कीमत और उपलब्धता 

Nokia 215 फीचर फोन 2,949 रुपये में आएगा। वही Nokia 225 फीचर फोन की कीमत 3,499 रुपये है। इन दोनों फीचर फोन की ऑनलाइन बिक्री 23 अक्टूबर से Flipkart पर शुरू होगी, जबकि रिटेल स्टोर पर फोन की बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी। दोनों फोन क्लासिक ब्लू, मेटालिक सैंड और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएंगे।

Nokia 215

Nokia 215 फीचर फोन में रोजाना के इस्तेमाल के साथ एंटरटेनमेंट का डोज मिलता है। साथ ही गेमिंग के लिए क्लासिक Snake और Try and Buy गेम दिये गये हैं। साथ ही वर्ड स्किल के लिए English With Oxford का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Wireless FM Radia दिया गया है।  Nokia 215 4G फोन बिना कैमरे के साथ आएगा

Nokia 225 

The Nokia 225 फोन प्रीमियम परफॉर्मेंस कीमैट और अलग फंक्शन की के साथ आएगा। इसमें कंफर्टेबल एज और कर्व्ड बैक दिया गया है, जिससे फोन को होल्ड करने में आसानी होती है। इसमें 150mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में कई सारे गेम दिये गए हैं। साथ ही फोटोग्राफी के लिए  Nokia 225 में 4G फोन में VGA कैमरा मिलेगा। फोन में एंटरटेनमेंट पैक के तौर पर वायरलेस FM Radio मिलेगा। वहीं Facebook पर दोस्तों से कनेक्ट हो पाएंगे। 

Jio फीचर फोन से होगी टक्कर 

Nokia के दोनों फीचर फोन की टक्कर Jio के फीचर फोन से होगी। Jio फीचर फोन भारत में काफी पॉप्युलर हैं। इसकी कीमत 4000 रुपये से कम है। फीचर फोन के बाद Jio अब नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। यह एक एंड्राइड स्मार्टफोन होगा, जिसके लिए Jio ने Google के साथ साझेदारी की है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Jio 4000 रुपये से कम कीमत में भारत में अपना नया एंड्राइड स्मार्टफोन उतार सकती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.