Move to Jagran APP

10,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Nokia C3 स्मार्टफोन, मिलेगी 3040mAh की बैटरी और 8MP कैमरा, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

फोन मौजूदा वक्त में चीन में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 13 अगस्त से शुरू होगी। इसका मुकाबला Realme C3 Redmi 8A Dual और Samsung Galaxy M01 से होगा।

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 12:45 PM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 12:47 PM (IST)
10,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Nokia C3 स्मार्टफोन, मिलेगी 3040mAh की बैटरी और 8MP कैमरा, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
10,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Nokia C3 स्मार्टफोन, मिलेगी 3040mAh की बैटरी और 8MP कैमरा, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क). Nokia ने अपने बजट स्मार्टफोन Nokia C3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब 7,500 रुपए (CNY 699) है। यह फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। फोन Nordic ब्लू और गोल्ड सैंड कलर ऑप्शन में आता है। फोन मौजूदा वक्त में चीन में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 13 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि फोन के भारत में उपलब्ध होने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नही है। Nokia के नए C3 स्मार्टफोन का मुकाबला Realme C3, Redmi 8A Dual और Samsung Galaxy   M01 से होगा।

loksabha election banner

Nokia C3 स्पेसिफिकेशन्स 

Nokia C3 स्मार्टफोन में 5.99 इंच की एचडी प्लस डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1,440 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन में 400 nits की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं यह फोन एंड्राइड 10 आधारित होगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Nokia C3 स्मार्टफोन में 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 होगा। साथ ही नाइट फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश लाइट का ऑप्शन मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का लेंस दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

Nokia C3 स्मार्टफोन में 32GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, जिसे microSD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-fi, ब्लूटूथ V4.2, GPS 3.5mm ऑडियो जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 3.040mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 5W चार्जर की मदद से चार्ज कर पाएंगे। कंपनी की मानें, तो Nokia C3 स्मार्टफोन में 31 घंटे का ऑडियो प्लेबैक और 7 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। फोन में Ambient light, Proximity, acceleration सेंसर दिया गया है। फोन के बैक में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन का वजन 184.5 ग्राम होगा। वहीं डायमेंशन 159.9x77x8.69mm होगा। 

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.