Move to Jagran APP

8,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Nokia C10 और Nokia C20, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C10 और Nokia C20 स्मार्टफोन को लो बजट रेंज केे तहत पेश किया गया है और ये दोनों ही स्मार्टफोन 11 गो एडिशन पर आधारि​त हैं। इनमें यूजर्स को एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 10:23 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 04:50 PM (IST)
8,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए Nokia C10 और Nokia C20, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह फोटो Nokia की वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने वर्चुअट इवेंट के माध्यम से ग्लोबल मार्केट में एक साथ कई नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इनमें Nokia C10, Nokia C20, Nokia G10, Nokia G20, Nokia X10 और Nokia X20 शामिल हैं। Nokia C सीरीज की बात करें तो इसे एंट्री लेवल सेगमेंट के तौर पर डिजाइन किया गया है। यानि इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध होंगे। इस सीरीज में कंपनी ने Nokia C10 और Nokia C20 को पेश किया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से...

loksabha election banner

Nokia C10, Nokia C20: कीमत व उपलब्धता

Nokia C10 और Nokia C20 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। Nokia C10 की कीमत पर नजर डालें तो इसके बेस वेरिएंट में 1GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत EUR 79 यानि करीब 7,000 रुपये है। वहीं यह स्मार्टफोन 1GB + 32GB स्टोरेज और 2GB + 16GB स्टोरेज मॉडल में भी उपलब्ध होगा। हालांकि, अभी इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। Nokia C10 को ग्रे और लाइट पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह जून से चुनिंदा मार्केट में सेल के ​लिए उपलब्ध होगा।  

वहीं Nokia C20 के 1GB + 16GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 89 यानि करीब 7,990 रुपये है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 2GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इसे भी जून में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स इसे डार्क ब्लू और सैंड कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट हो गए हैं। 

Nokia C10: स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C10 एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित है और इसे quad-core Unisoc SC7331e प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कि 2D  ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5MP को सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Nokia C20: स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C20 में 720x1,600 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन octa-core Unisoc SC9863a प्रोसेसर से लैस है और इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 5MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि एलईडी फ्लैश के साथ आता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.