Move to Jagran APP

Nokia के दो धांसू फीचर फोन भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nokia 125 और Nokia 150 को भारत में 2500 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है और यह JioPhone को टक्कर दे सकते हैं

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 25 Aug 2020 12:46 PM (IST)Updated: Tue, 25 Aug 2020 12:46 PM (IST)
Nokia के दो धांसू फीचर फोन भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
Nokia के दो धांसू फीचर फोन भारत में हुए लॉन्च, जानिए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार Nokia 125 और Nokia 150 फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फीचर फोन में शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा दोनों फीचर फोन को एफएम रेडियो का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Nokia 5310 फीचर फोन को क्लासिक रेट्रो डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में उतारा था, जिसको लोगों बहुत पसंद किया था।

loksabha election banner

Nokia 125 और Nokia 150 की कीमत

कंपनी ने Nokia 125 की कीमत 1,999 रुपए और Nokia 150 की 2,299 रुपए रखी है। नोकिया 125 फीचर फोन Charcoal ब्लैक और Powder व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि नोकिया 150 फीचर फोन को ब्लैक, Cyan और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, दोनों फीचर फोन की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी।

Nokia 125 फीचर फोन की स्पेसिफिकेशन

Nokia 125 फीचर फोन में 2.4पी इंच का QVGA कलर डिस्प्ले है। इस फीचर फोन में T9-कीबोर्ड के साथ-साथ एमटीके सीपीयू, 4MB रैम और 4MB स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही यूजर्स को इस फीचर फोन में 1,020mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा इस फीचर फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 3.5 एमएम हेडफोन जैक और GSM 900/1800 नेटवर्क बैंड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस फोन का वजन 91.3 ग्राम है।

Nokia 150 फीचर फोन के फीचर्स

Nokia 150 में 2.4पी इंच का QVGA कलर डिस्प्ले है। इस फीचर फोन में T9-कीबोर्ड के साथ-साथ एमटीके सीपीयू, 4MB रैम और 4MB स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही यूजर्स को इस फीचर फोन में 1,020mAh की बैटरी मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन एलईडी फ्लैश के साथ VGA कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फीचर फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एमपी3 प्लेयर और ब्लूटूथ 3.0 की सुविधा दी गई है। वहीं, इस फोन का वजन 90.54 ग्राम है।

Nokia 5310 फीचर फोन

कंपनी ने Nokia 125 और Nokia 150 फीचर फोन से पहले Nokia 5310 को लॉन्च किया था। इस फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन सीरीज 30+ ऑरेटिंग सिस्मट पर काम करता है। साथ ही इसमें MT6260A सीपीयू दिया गया है। फोन में 8 एमबी की रैम मौजूद है। साथ ही 16 एमबी की स्टोरेज भी दी गई है। इसकी स्टोरेज को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 3.5mm हेडफोन जैक भी उपलब्ध कराया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी (USB 1.1) और मिनी सिम कार्ड टाइप उपलब्ध कराया गया है। फोन को ड्यूल सिम और सिंगल सिम मॉडल में उपलब्ध कराया गया है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में VGA कैमरा फ्लैस के साथ दिया गया है। फोन में ब्लूटूथ 3.9 दिया गया है। बैटरी की बात करें तो फोन मे 1200 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 7.5 घंटे तक का टॉकटाइम देने में सक्षम है।

(Written By- Ajay Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.