Move to Jagran APP

Noise Shots XO ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स भारत में लॉन्च, कीमत ₹5,500 से कम

Noise Shots XO को नए सर्कुलर चार्जिंग केस के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे मैटेलिक व्हाइट रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 02:35 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 02:35 PM (IST)
Noise Shots XO ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स भारत में लॉन्च, कीमत ₹5,500 से कम
Noise Shots XO ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स भारत में लॉन्च, कीमत ₹5,500 से कम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय मार्केट में एक और ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च कर दिए गए हैं। Noise Shots XO ईयरफोन्स को बेहतर डिजाइन और कंफर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसकी कीमत 5,499 रुपये है। इसे आज से ही सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह कंपनी का सबसे एडवांस ट्रू वायरलेस हेडसेट है। इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर gonoise.com समेत Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे नए सर्कुलर चार्जिंग केस के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे मैटेलिक व्हाइट, रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।

loksabha election banner

Noise Shots XO के फीचर्स: इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Qualcomm aptX Bluetooth कोडेक सपोर्ट समेत वॉटर रेस्सिटेंस के लिए IPX7 रेटिंग दी गई है। साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ 36 घंटों तक की है। यह बैटरी लाइफ ईयरफोन्स और चार्जिंग केस की मिलाकर है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। साथ ही ब्लूटूथ 5.0 फीचर दिया गया है। यह लोकप्रिय वॉयस अस्सिटेंट को भी सपोर्ट करता है।

Noise Shots XO के अलावा एक और कंपनी ने Qualcomm aptX Bluetooth कोडेक सपोर्ट के साथ एक वायरलेस हेडफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Blaupunkt BTW Pro है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। यह कंपनी के पिछले वर्ष लॉन्च हुए BTW-01 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही क्वालकॉम aptX ब्लूटूथ कोडेक भी दिया गया है। इसके हर ईयरबड में ड्यूल-माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है। एक माइक्रोफोन रेग्यूलर वॉयस ट्रांसमिशन (कॉल) के लिए और दूसरा cVc नॉयस कैंसेलेशन के लिए दिया गया है। यह फीचर कॉल के दौरान वॉयस क्वालिटी को बेहतर करने में मदद करता है। इस ईयरफोन को वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IPX7 रेटिंग दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.