Move to Jagran APP

MWC 2019: ZTE Nubia ने लॉन्च की कलाई पर पहनने वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स

ZTE के Nubia ने इस स्मार्टवॉच को OLED फ्लैक्सिबल डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसमे कैमरा और eSIM सपोर्ट भी दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 09:52 AM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 06:07 PM (IST)
MWC 2019: ZTE Nubia ने लॉन्च की कलाई पर पहनने वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स
MWC 2019: ZTE Nubia ने लॉन्च की कलाई पर पहनने वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। MWC 2019 में फोल्डेबल स्मार्टफोन, 5G हैंडसेट्स समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं। इनके अलावा ZTE कंपनी ने पहली ऐसी स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसकी स्क्रीन बेंडेबल है। यानी इस स्मार्टवॉच की स्क्रीन मुड़ सकती है। ZTE के Nubia ने इस स्मार्टवॉच को OLED फ्लैक्सिबल डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसमे कैमरा और eSIM सपोर्ट भी दिया गया है। इस वॉच का नाम Nubia α (Alpha) है। इसके ब्लैक ब्लूटूथ वेरिएंट को यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी औसत ग्लोबल कीमत 449 यूरो यानी करीब 36,20 रुपये होगी। वहीं, इसका eSIM वेरिएंट चीन में अप्रैल से 549 यूरो यानी करीब 44,300 रुपये में ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा 18K गोल्ड वेरिएंट की कमत 649 यूरो यानी करीब 52,400 रुपये है।

prime article banner

Nubia Alpha के फीचर्स:

इसमें 4 इंच का फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 960x192 है। कंपनी ने दावा किया है कि इस वॉच की स्क्रीन 230 फीसद ज्यादा बेहतर है। इसका स्ट्रैप ब्रेसलेट की तरह है। यह यूजर्स को कॉल रिसीव करने, कॉल करने, फोटो लेने और ऐप्स इस्तेमाल करने की अनुमति इसमें दो नॉब्स हैं। इनमें से एक दायीं तरफ है जो नेविगेशन में मदद करता है। साथ ही eSIM के जरिए 4G कनेक्टविटी को सपोर्ट करता है। इसके बैंड स्टेनलेस स्टील के होंगे। इन्हें गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह स्नैपड्रैगन वीयर 2100 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 500 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो एक से दो दिन तक चल सकती है। साथ ही यह T9 कीबोर्ड को सपोर्ट करता है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर भी हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 82 डिग्री वाइड एंगल सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.2 का है। यह वॉच वॉटर रेजिसटेंट है।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy M30 आज भारत में होगा लॉन्च, 5000mAh बैटरी समेत ये हो सकती हैं खासियतें

Redmi Note 7 से Galaxy M30 तक ये स्मार्टफोन्स जल्द भारत में देंगे दस्तक

Realme ने पाकिस्तान पर हुए हमले को लेकर भारतीय एयरफोर्स के लिए किया यह ट्वीट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.