108MP कैमरे के साथ Motorola Edge+ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge+ भारतीय बाजार में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा यूजर्स इसे ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकेंगे (फोटो साभार Flipkart)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Motorola Edge+ स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है। जबकि यूजर्स इसे ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इसे 26 मई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 108MP का प्राइमरी सेंसर है जो कि यूजर्स को फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। आइए जानते हैं Motorola Edge+ की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से।
Motorola Edge+ की कीमत और उपलब्धता
Motorola Edge+ को भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 74,999 रुपये है। इसमें 12GB के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन Smoky Sangria और Thunder Grey कलर में उपलब्ध होगा। लॉन्च के साथ ही इसे प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी सेल 26 मई को शुरू होगी। Motorola Edge+ पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर 7,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही फोन पर नो कोस्ट ईएमआई विकल्प मौजूद है।
Motorola Edge+ के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Motorola Edge+ में 2520 × 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10+ सर्टिफिकेशन मौजूद है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 8MP का टेलिफोटो लेंस उपलब्ध है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए Motorola Edge+ में 25MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।