Move to Jagran APP

Microsoft Surface Pro X लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा नया पावरफुल SQ2 प्रोसेसर

Microsoft ने अपना सबसे खास लैपटॉप Microsoft Surface Pro X भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में लेटेस्ट SQ2 प्रोसेसर दिया गया है जिसको कंपनी ने Qualcomm के साथ मिलकर तैयार किया है। वहीं इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 149999 रुपये है।

By Renu YadavEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 10:06 AM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 10:06 AM (IST)
Microsoft Surface Pro X लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा नया पावरफुल SQ2 प्रोसेसर
यह तस्वीर window central से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने अपना सबसे खास लैपटॉप Microsoft Surface Pro X भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में लेटेस्ट SQ2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसको कंपनी ने Qualcomm के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके अलावा इस नए लैपटॉप में अल्ट्रा-फास्ट Gigabit LTE कनेक्टिविटी के साथ दमदार बैटरी दी गई है। तो आइए जानते हैं Microsoft Surface Pro X की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

loksabha election banner

Microsoft Surface Pro X की स्पेसिफिकेशन

Microsoft Surface Pro X टैबलेट-कम-लैपटॉप है। इसका मतलब है कि यूजर्स इस लैपटॉप का इस्तेमाल टैबलेट की तरह भी कर सकते है। इस लैपटॉप में 13 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2880 x 1920 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में पेन इनपुट की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप को नई SQ2 चिपसेट का सपोर्ट मिला है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस लैपटॉप में शानदार की-बोर्ड के साथ दमदार बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे तक काम करती है।

यूजर्स इन ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल

यूजर्स Microsoft Surface Pro X लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट 365, माइक्रोसॉफ्ट Edge, नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाई, गूगल क्रोम, फायरफॉक्स और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Microsoft Surface Pro X की कीमत

Microsoft Surface Pro X लैपटॉप 16GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 256GB स्टोरेज की कीमत 1,49,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,78,999 रुपये है। वहीं, इस लैपटॉप को कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकता है।         

Microsoft Surface Go

आपको बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Microsoft Surface Go लैपटॉप को अमेरिका में लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की कीमत $549.99 (करीब 40,300 रुपये) है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Microsoft Surface Go में 12.45 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,536x1,024 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप को 4GB/ 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह लैपटॉप विंडो 10 होम पर काम करता है। 

कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी सिंगल चार्ज में 13 घंटे तक काम करती है। साथ ही इसे फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Written By- Ajay Verma


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.