Move to Jagran APP

9999 रुपये की कीमत में माइक्रोमैक्स और एलजी ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

इन दोनों कंपनियों ने 10,000 रुपये से कम कीमत में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 23 Aug 2017 11:29 AM (IST)Updated: Wed, 23 Aug 2017 11:30 AM (IST)
9999 रुपये की कीमत में माइक्रोमैक्स और एलजी ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स
9999 रुपये की कीमत में माइक्रोमैक्स और एलजी ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में दो नए हैंडसेट्स पेश किए गए हैं। दोनों की ही कीमत 9,999 रुपये है। भारत की कंपनी माइक्रोमैक्स ने Canvas Infinity स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत इसका 16 एमपी फ्रंट कैमरा है। इस फोन को ऑफलाइन चैनल के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने भी भारत में K8 2017 (X240i) हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। वैसे तो इसे 11,000 रुपये में पेश किया गया है लेकिन यह 9,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे सभी ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

loksabha election banner

Micromax Canvas Infinity की कीमत और उपलब्धता:

इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन के लिए अमेजन पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसकी बिक्री 1 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने बताया है कि इस फोन को जल्द ही android o अपडेट दिया जाएगा।

Micromax Canvas Infinity के फीचर्स:

मेटल बॉडी से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने क लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा और कनेक्टिविटी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लेंस और पीडीएएफ फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी शॉट फीचर, रियल टाइम बोकेह सेल्फी इफेक्ट और फेस ब्यूटी मोड भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

LG K8 2017 (X240i) के फीचर्स:

यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 (MSM8917) क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18 घंटे तक का टॉकटाइम और 490 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।

कैमरा और कनेक्टिविटी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स रियर कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.2 अपर्चर, 1/3 सेंसर और एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर और ऑटो शूट मोड से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

12000 रुपये से कम कीमत में शाओमी और जियोनी ने लॉन्च किए नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

15000 रुपये से कम कीमत के साथ लॉन्च हुए कूलपैड और कॉमियो के 4 नए स्मार्टफोन्स, जानें खासियत

5000 से 26000 रुपये तक की कीमत में ये तीन नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.