Move to Jagran APP

Meizu 16T ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Meizu 16T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है...

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 03:10 PM (IST)Updated: Wed, 23 Oct 2019 03:10 PM (IST)
Meizu 16T ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Meizu 16T ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने चीनी मार्केट में आज अपना नया स्मार्टफोन Meizu 16T लॉन्च कर दिया है। बजट रेंज के तहत लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा मिलेगी। इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 1,999 Yuan यानि करीब Rs 20,000 है और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत RMB 2,199 करीब Rs 22,000 है। जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को RMB 2,499 लगभग Rs 25,000 खरीद सकते हैं। चीनी मार्केट में यह स्मार्टफोन Whale Blue, Daylight Orange और Lake Green ऑप्शन उपलब्ध है।

loksabha election banner

Meizu 16T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Meizu 16T में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड notch-less डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2232 पिक्सल है। फोन को octa-core Snapdragon 855 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में ​दिए गए प्रोसेसर और रैम क्षमता की मदद से यूजर्स शानदार गेमिंग का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Android 9 Pie ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल ​रियर कैमरा ​सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.9 aperture के साथ 12 मेगापिक्सल का Sony IMX362 प्राइमरी सेंसर है। जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में Super mTouch इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है। फोन का वजन 183 ग्राम है और इसका आकार 159.63 x 78.2 x 8.3mm है। कनेक्टिविटी ​के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ, GPS + GLONASS और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.