Move to Jagran APP

Made for Google 2019: Pixelbook Go, Nest Hub, Stadia समेत कई स्मार्ट डिवाइसेज लॉन्च

Made for Google 2019 Highlights गूगल ने इस इवेंट में वियरेबल्स लैपटॉप पिक्सल स्मार्टफोन्स के साथ-साथ नेस्ट स्मार्ट होम डिवाइसेज भी लॉन्च किए हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 08:02 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 09:37 PM (IST)
Made for Google 2019: Pixelbook Go, Nest Hub, Stadia समेत कई स्मार्ट डिवाइसेज लॉन्च
Made for Google 2019: Pixelbook Go, Nest Hub, Stadia समेत कई स्मार्ट डिवाइसेज लॉन्च

नई दिल्ली, हर्षित हर्ष। Google ने न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट में Pixel 4 सीरीज स्मार्टफोन्स के अलावा कई और स्मार्ट डिवाइसेज भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस बार Google Nest स्मार्ट होम डिवाइसेज के अगले वेरिएंट को भी लॉन्च किया है। इसके अलावा Google Home, Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर्स भी लॉन्च किए गए हैं। Google ने अपने वायरलेस ईयरफोन्स भी इस इवेंट में लॉन्च किए हैं। Google ने इस इवेंट में वियरेबल्स, लैपटॉप, पिक्सल स्मार्टफोन्स के साथ-साथ नेस्ट स्मार्ट होम डिवाइसेज भी लॉन्च किए हैं। Google स्टेडिया गेमिंग डिवाइस को भी इस इवेंट में लॉन्च किया गया है। इसे क्लाउड गेमिंग सिस्टम सर्विस को 19 नवंबर से शुरू किया जाएगा। नए पिक्सल 4 डिवाइसेज के लिए नए Google असिस्टेंस को शोकेस किया गया। 

loksabha election banner

Google Stadia Gaming Console

Google स्टेडिया गेमिंग कंसोल में इस्तेमाल होने वाले कंट्रोलर को गेमर्स को ध्यान में रखते हुए कम्फर्टेबल बनया गया है। गेमिंग लवर्स इस कंट्रोलर को आराम से ग्रिप कर सकेंगे। इसके कंट्रोलर के डिजाइन को कीचन नाइफ से इंस्पायर होकर डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से प्लेयर्स गेम खेलते हुए इसे सहूलियत के साथ कंट्रोल कर सके। इस कंट्रोलर को कई हजार घंटे गेम प्ले करके टेस्ट किया गया है।

Pixelbook Go

पिक्सल बुक के नए मॉडल को अपग्रेडेड डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें लाइट मैग्नेशियम का इस्तेमाल किया गया है। ये 13 एमएम पतलाहै और इसका वजन महज 2 पौंड है। ये क्रोम ओएस के साथ काम करता है। इसमें अल्ट्रा क्वाइड हश की बोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसे 8GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। ये intel core m3, i5 और i7 प्रोसेसर के साथ आता है। पिक्सल बुक को 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। यह दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और पिंक में उपलब्ध है। इसके ब्लैक कलर वेरिएंट को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे $649 की कीमत में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Google ने 2017 में Pixelbook को इंट्रोड्यूस किया था। अब इसके अगले मॉडल Pixelbook Go को न्यूयॉर्क में आयोजित Made for Google इवेंट में लॉन्च किया गया है। इसका वजन महज 2 पौंड है और ये 13mm पतला है। इसे आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं। इसकी कीमत $649 रखी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन्स जस्ट ब्लैक और नॉट पिंक में लॉन्च किया गया है। इसे प्री-ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 घंटे की बैटरी बैक अप के साथ पेश किया गया है। इसे 20 मिनट चार्ज करने पर आप 2 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लैपटॉप की खास बात ये है कि इसका की-बोर्ड काफी हल्का है। इसमें हश की का इस्तेमाल किया गया है।

Pixel Buds

Google पिक्सल बड्स को भी इस इवेंट में लॉन्च किया गया है। ये वायरलेस ईयरबड्स देखने में काफी अट्रेक्टिव हैं। इसका इस्तेमाल यूजर्स म्यूजिक सुनने से लेकर कॉल पिक और डिसकनेक्ट करने के लिए कर सकेंगे। Google पिक्सल बड्स वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। इसकी कनेक्टिविटी की बात करें तो इसे 3 कमरे दूर से भी एक्सेस किया जा सकेगा। यानी कि अगर आपके लॉकर या किसी अन्य कैमरे में आपका स्मार्टफोन छूट गया है तो आप इसे कम से कम 10-15 मीटर से भी एक्सेस कर सकेंगे। इसे 5 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं इसे एक बार चार्ज करने पर यह 24 घंटे की बैटरी बैक अप देता है। इसमे अडेप्टिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। पिक्सल बड्स को अगले साल से उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत $179 रखी गई है।

Google ने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्बन न्यूटर्ल सस्टेनेबल एनर्जी के बारे में बताया। Google $150 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट रिनुएबल इनर्जी के लिए करेगी। Google ने पर्वायरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल अपने सभी प्रोडक्ट्स 100 फीसद रिसाइकल्ड प्लास्टिक के साथ लॉन्च किए हैं। Google की टीम 2011 से ही रिनुएबल एनर्जी पर काम कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.