Move to Jagran APP

भारत में लांच हुआ Lenovo K4 Note, 19 जनवरी से शुरू होगी बिक्री

Lenovo ने K4 Note स्‍मार्टफोन लांच किया है, इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। 19 जनवरी से यह डिवाइस Amazon इंडिया के जरिए बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा, इसके लिए आज दोपहर 3 बजे से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया है।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 05 Jan 2016 04:33 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jan 2016 10:34 AM (IST)
भारत में लांच हुआ Lenovo K4 Note, 19 जनवरी से शुरू होगी बिक्री

नई दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान Lenovo ने K4 Note स्मार्टफोन लांच किया है, इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है। कंपनी ने कहा कि भारत में अधिक से अधिक स्मार्टफोंस के निर्माण की योजना है। साथ ही कंपनी पांच विभिन्न लकड़ियों के डिजायन भी ऑफर कर रही है। 19 जनवरी से यह डिवाइस Amazon इंडिया के जरिए उपलब्ध होगा, इसके लिए आज दोपहर 3 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है।

loksabha election banner

कंपनी ने ANT VR के साथ पार्टनरशिप कर K4 Note के लिए वीआर हेडसेट भी लांच किया है, जिसे अलग से 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है और डिवाइस के साथ 12,499 रुपये में।

5.5 इंच के FHD डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में 401ppi है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। इसमें 3.8mm मोटाई वाला कर्व्ड बैक लगा है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर 64-bit मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर, 3GB RAM से लैस है। इसमें डॉल्बी का डुअल फ्रंट फायरिंग स्पीकर लगा है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Lenovo ने लांच किया Vibe S1 Lite

Lenovo K4 Note में 16GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर व 5MP का फ्रंट कैमरा लगा है। K4 Note एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है कनेक्टीविटी के लिए इसमें डुअल सिम स्लॉट, 4G LTE support, Wi-Fi, Bluetooth 4.1, USB OTG और A-GPS है। इसमें 3,300mAh की बैटरी लगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.