Move to Jagran APP

5999 रु में ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च, रेडमी 5A से मुकाबला

सस्ती कीमत में अगर अच्छी बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा से लैस स्मार्टफोन चाहते हैं तो इस स्टोरी पर डालें एक नजर

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 09 Jan 2018 04:39 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jan 2018 11:59 AM (IST)
5999 रु में ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च, रेडमी 5A से मुकाबला
5999 रु में ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च, रेडमी 5A से मुकाबला

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड आईवूमि ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की दूसरी सीरीज i1 और i1s पेश कर दी है। दोनों फोन्स की खासियत इनका ड्यूल रियर कैमरा है। साथ ही दोनों फोन्स को सस्ती कीमत क्रमश: 5999 और 7499 रुपये में लॉन्च किया गया है। कीमत के मामले में इसका मुकाबला शाओमी रेडमी 5A और मोटो C प्लस जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

loksabha election banner

i1 और i1s की स्पेसिफिकेशन्स:


i1 और i1s में क्रमश: 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों फोन्स में 3000 mAh बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करते हैं। दोनों डिवाइसेज 5.45 इंच स्क्रीन साइज 18:9 एचडी इनफिनिट एज डिस्प्ले के साथ आते हैं।

कैमरे की बात करें तो दोनों डिवाइसेज में 13MP+2MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ सॉफ्ट फ़्लैश और ऑटो फोकस के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों फोन्स की सेल 10 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर होगी। लॉन्च ऑफर के तहत i1s 6999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।

शाओमी रेडमी 5A की स्पेसिफिकेशन्स:

रेडमी 5A में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 308 जीपीयू, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम फोन MIUI9 आधारित एंड्रॉयड नॉगट पर कार्य करता है। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो फोन 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा से लैस है। फोन को पावर देने का काम 3000 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी का दावा है की सिंगल चार्ज पर स्टैंड-बाय मोड पर फोन की 8 दिन की बैटरी लाइफ है।

मोटो C प्लस की स्पेसिफिकेशन्स:

मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर से लैस है। रैम के आधार पर इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 1 जीबी रैम और दूसरा वेरिएंट 2 जीबी रैम से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, इस फोन की कीमत 119 यूरो यानि करीब 8,385 रुपये से शुरु होगी।

यह भी पढ़ें:

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहे कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स

जियो Vs एयरटेल Vs वोडा Vs आइडिया: 70GB डाटा में कौन बेहतर जानिए

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए 448 रु और 509 रु के प्लान में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.