Move to Jagran APP

Itel के नए वेरिएंट की आज लॉन्चिंग, मिलेगी 4000mAh की पावरफुल बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस

फोन का नया वेरिएंट नए कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। बता दें कि itel Vision 1 स्मार्टफोन को पिछले साल 2GB रैम वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था।

By Renu YadavEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 09:03 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 09:03 AM (IST)
Itel के नए वेरिएंट की आज लॉन्चिंग, मिलेगी 4000mAh की पावरफुल बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस
Itel के नए वेरिएंट की आज लॉन्चिंग, मिलेगी 4000mAh की पावरफुल बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस

नई दिल्ली, टेक डेस्क. itel Vision 1 स्मार्टफोन का नया 3GB रैम वेरिएंट आज 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। itel का नया वैरिएंट खासतौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन दो कलर ऑप्शन ग्रैडिएंट ब्लू और ग्रैडिएंट पर्पल कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि फोन का नया वेरिएंट नए कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। बता दें कि itel Vision 1 स्मार्टफोन को पिछले साथ 2GB रैम वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। itel के 2GB रैम वैरिएंट की कीमत 5,499 रुपए है। 

loksabha election banner

itel Vision 1 स्पेसिफिकेशन्स 

itel Vision 1 स्मार्टफोन को 6.08 इंच HD+ IPS वाटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल दिया जा सकता है। साथ ही ब्राइटनेस 500nits का हो सकता है। फोन 19:5:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व्ड लैमिनेटेड डिस्पले के साथ आएगा। स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। itel Vision 1 स्मार्टफोन 1.6Hz Octa-core Unisoc SC9863A प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें IMG8322 GPU का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो itel Vision 1 के रियर कैमरे में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 8MP होगा, जबकि सेकेंड्री लेंस 0.08MP वाला होगा, जबकि फोन के फ्रंट में 5MP दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा AI ब्यूटी मोड के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में अन्य मोड के तौर पर पोर्ट्रेट, HDR और ऑटोमेटिक स्कीन रिक्गनिशन मिलेंगे। अगर फोन के डायमेंशन की बात करें, तो यह 155.3/73.5/8.5mm के साथ आएगा। फोन का वजन 169 ग्राम है। फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ड्यूल सिम और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस फोन को सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 

(Written By - Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.