Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    itel A05s: 4000mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ ये सस्ता 4G फोन, कीमत 7 हजार से भी कम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 02:05 PM (IST)

    itel A05s Launched in India आईटेल A05s की भारत में कीमत 6499 रुपये है। यह डिवाइस नेबुला ब्लैक मीडो ग्रीन क्रिस्टल ब्लू और ग्लोरियस ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एचडी + रिज़ॉल्यूशन है। डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट है। डिवाइस 4000mAh की बैटरी से लैस है।

    Hero Image
    आईटेल A05s में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले और 5MP सेल्फी कैमरा है।

    नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। itel A05s स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। आईटेल के नए स्मार्टफोन का लॉन्च आईटेल S23+ और P55 5G के ठीक बाद हुआ है, जिनका आईटेल ने कुछ दिन पहले भारत में लॉन्च किया था। नए लॉन्च हुए itel A05s की भारत में कीमत 10,000 रुपये से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस में एक आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एचडी + रिज़ॉल्यूशन है। स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। आइए डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन में क्या खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

    itel A05s की भारत में कीमत

    आईटेल A05s की भारत में कीमत 6,499 रुपये है। यह डिवाइस नेबुला ब्लैक, मीडो ग्रीन, क्रिस्टल ब्लू और ग्लोरियस ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है।

    itel A05s की स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल-सिम आईटेल A05s 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। आप इसमें 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट इस्तेमाल कर सकते है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एचडी + रिज़ॉल्यूशन है।

    ये भी पढ़ें: 7 हजार से भी कम दाम में मिल रहा 13MP कैमरा और 6000 mAh बैटरी वाला ये फोन, हाथों-हाथ खरीद रहे लोग

    डिस्प्ले पैनल में वॉटर-ड्रॉप शेप नॉच, स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और 270 PPI पिक्सल डेंसिटी है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 5MP का कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ है। हैंडसेट पर सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए 5MP का सेंसर दिया गया है।

    itel A05s के फीचर्स

    डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट है। डिवाइस 4,000mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, हैंडसेट में 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

    ये भी पढ़ें: Apple स्टोर्स में बिना बॉक्स खोले बिना बिके iPhones को करेगा अपडेट, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

    आईटेल ने भारत में आईटेल टी1 प्रो ईयरबड्स लॉन्च किया था। आईटेल टी1 प्रो में 10 मिमी बास बूस्ट ड्राइवर हैं और इसमें एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट है। ईयरबड्स में टच कंट्रोल, ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट, IPX5 रेटिंग और 6 घंटे की बैटरी लाइफ है। ईयरबड्स की कीमत 849 रुपये है और ये ग्रे और डीप ब्लू रंग में आते हैं।