Move to Jagran APP

iPhone 11 ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, फ्रंट कैमरे से भी रिकॉर्ड कर सकेंगे Slo-Mo वीडियो

iPhone 11 को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 64GB 128GB और 256GB में लॉन्च किया गया है। नए iPhone 11 के साथ इस सीरीज के दो और स्मार्टफोन्स iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किए हैं

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 03:47 AM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 05:30 AM (IST)
iPhone 11 ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, फ्रंट कैमरे से भी रिकॉर्ड कर सकेंगे Slo-Mo वीडियो
iPhone 11 ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च, फ्रंट कैमरे से भी रिकॉर्ड कर सकेंगे Slo-Mo वीडियो

नई दिल्ली, हर्षित हर्ष Apple iPhone 11 को ड्यूल रियर कैमरा, A13 बॉयोनिक चिप, लिक्विड रेटिना डिस्प्ले समेत कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसे भारत में Rs. 64,900 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। iPhone 11 को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 64GB, 128GB और 256GB में लॉन्च किया गया है। नए iPhone 11 के साथ इस सीरीज के दो और स्मार्टफोन्स iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किए हैं। Apple ने iPhone 11 में ड्यूल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया है। इसे 27 सितंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। iPhone 11 पांच कलर ऑप्शन्स पर्पल (purple), ग्रीन (green), यैलो (yellow), ब्लैक (black), व्हाइट (white) और रेड (Red) में उपलब्ध है।

loksabha election banner

iPhone 11 फीचर्स
iPhone 11 को पिछले iPhone XR के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट अप, सपेटियल ऑडियो, डॉल्वी एटमस सपोर्ट और बेहतर बैटरी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone 11 में 6.1-इंच का लिक्विट रेटिना डिस्प्ले (Liquid Retina display) दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Apple के नए A13 बॉयोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। Apple के दावों के मुताबिक, A13 Bionic SoC में सबसे तेज CPU और GPU का इस्तेमाल किया गया है। iPhone 11 लेटेस्ट iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।

iPhone 11 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का ड्यल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल मेन शूटर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 दिया गया है। iPhone 11 मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) फीचर्स के साथ आता है। 12 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है। इसमें f/2.4 के अपर्चर वाला सेंसर इस्तेमाल किया गया है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री दिया गया है।

फोन के रियर कैमरे में Smart HDR, इंप्रूव्ड नाइट मोड, इन्हांस्ड प्रोट्रेट मोड और 60fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें भी 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो के साथ-साथ, स्लो मो वीडियो भी रिकार्ड कर सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.