Move to Jagran APP

Infinix ZERO 55 QLED और Infinix 50X3 टीवी भारत में लॉन्च, 25 हजार से कम कीमत पर मिलेंगे 4K रेजोल्यूशन और HDR10

Infinix ने आज भारत में अपनी दो नई टीवी को लॉन्च कर दिया है। इसमें Infinix ZERO 55 QLED और Infinix 50X3 टीवी शामिल है। बता दें कि इन टीवी में आपको 4K रेजोल्यूशन और HDR10 जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Fri, 16 Sep 2022 07:37 PM (IST)Updated: Fri, 16 Sep 2022 07:37 PM (IST)
Infinix ZERO 55 QLED और Infinix 50X3 टीवी भारत में लॉन्च, 25 हजार से कम कीमत पर मिलेंगे 4K रेजोल्यूशन और HDR10
भारत में लॉन्च हुई Infinix ZERO 55 QLED और Infinix 50X3 टीवी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने भारत में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये टीवीज Infinix के ZERO और X3 स्मार्ट टीवी सीरीज का हिस्सा हैं। नए मॉडल को Infinix ZERO 55 QLED और 50X3 टेलीविज़न नाम दिया गया है। दोनों टीवी प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस और किफायती कीमत के साथ आते हैं। आइये इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Infinix टीवी की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Infinix Zero 55 QLED TV की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। वहीं Infinix 50X3 स्मार्ट टीवी की कीमत 24,990 रुपये बताई जा रही है।
  • ये दोनों ही टीवी 24 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगी।

Infinix ZERO 55 QLED TV के स्पेसिफिकेशंस

  • Infinix ZERO 55 QLED TV में आपको 55-इंच की स्क्रीन और क्वांटम डॉट तकनीक मिलती है। यह टीवी 4K वीडियो रेज़ॉल्यूशन, 400nits पीक ब्राइटनेस, 122 प्रतिशत sRGB कलर गैमेट, 60fps MEMC, डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करता है।
  • इस टेलीविज़न में एक बेज़ल-रहित प्रीमियम डिज़ाइन और X-ब्लेड मेटल स्टैंड है। ऑडियो के लिए इस स्मार्ट टीवी में 36W साउंड आउटपुट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो के लिए सपोर्ट दिया गया है।

  • इस टीवी में आपको मीडियाटेक कोर्टेक्स A-55 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है।
  • यह एंड्रॉयड टीवी 11 OS के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और प्ले स्टोर के माध्यम से आपको हजारों ऐप्स तक एक्सेस देता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Instagram ने iOS यूजर्स के स्टोरीज साउंड बग के लिए दिया समाधान, यहां जानें पूरी खबर

Infinix 50X3स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस

  • Infinix 50X3 स्मार्ट टीवी में 4K रिज़ॉल्यूशन के साथ 50 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 300nits पीक ब्राइटनेस, 122 प्रतिशत sRGB कलर गैमेट और HDR10 सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ डुअल 24W बॉक्स स्पीकर भी दिया गया हैं। इस टीवी के ज्यादातर फीचर्स Infinix ZERO 55 QLED TV के समान है।

  • यह टेलीविजन क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 1.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है।

यह भी पढ़ें- Tech Tricks: बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर ऐसे भेज सकेंगे मैसेज, यहां जानें पूरा तरीका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.