Move to Jagran APP

Infinix X1 एंड्राइड स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Infinix X1 एंड्राइड स्मार्ट टीवी की पहली सेल 18 दिसंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। स्मार्ट टीवी को SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीद पर 10 फीसदी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। साथ ही इसे SBI की ईएमआई ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 14 Dec 2020 01:04 PM (IST)Updated: Mon, 14 Dec 2020 01:04 PM (IST)
Infinix X1 एंड्राइड स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Infinix X1 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Infinix X1 एंड्राइड स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी की पहली सेल 18 दिसंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। स्मार्ट टीवी को SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीद पर 10 फीसदी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। साथ ही इसे SBI की ईएमआई ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे। इसका बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart से होगी।

loksabha election banner

स्पेसिफिकेशन्स  

Infinix X1 स्मार्ट टीवी को बेजेललेस डिजाइन में पेश किया गया है। स्मार्ट टीवी के नीचे की तरफ स्पीकर दिये गये हैं। यह एंड्राइड टीवी TUV Rheinland सर्टिफाइड है जो कि ब्लू रेज़ से आंखों का बचाव करने में सक्षम है। इस तकनीक के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला टीवी होगा। Infinix X1 में EPIC 2.0 picture engine और एचडीआर तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा। जो कि कलर शॉर्पनेस, कन्ट्रास्ट और 400 nits को मैनेज करते हैं। Infinix X1 एंड्राइड स्मार्ट टीवी को पतले बेजेल के साथ हायर स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ पेश किया जा सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्ट टीवी में कमाल का व्यूइंग एंगल मिलेगा। यह स्मार्ट टीवी इन बिल्ड बॉक्स स्पीकर के साथ ही सुपीरियर साउंट एक्सपीरिएंस और हायर बेस इफेक्ट से साथ आएगा। 43  इंच स्मार्ट टीवी 24W स्पीकर के साथ ही 32 इंच स्मार्ट टीवी 20W स्पीकर के साथ आएगी। X1 स्मार्ट टीवी की सीरीज के एंड्राइड स्मार्ट टीवी के साथ आएगी। फोन में पावरफुल मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन एक जीबी रैम और 8 जीबी रोम दिया गया है। स्मार्ट टीवी बिल्ड इन क्रोमकॉस्ट के साथ आएगी। यह फोन वीडियो कनेक्टिविटी जैसे Netflix, Amazon Prime, YouTube के साथ आएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.