Move to Jagran APP

Infinix की 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च, शुरुआती कीमत मात्र 11,999 रुपये

इनफिनिक्स स्मार्ट टीवी के दो स्क्रीन वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्क्रीन वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच में आते हैं। दोनों स्मार्ट टीवी की प्री-बुकिंग 12 मार्च से 16 मार्च के बीच होगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 10 Mar 2022 04:28 PM (IST)Updated: Thu, 10 Mar 2022 05:02 PM (IST)
Infinix की 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च, शुरुआती कीमत मात्र 11,999 रुपये
फोटो क्रेडिट - इनफिनिक्स 43 इंच स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इनफिनिक्स (Infinix) की तरफ से लेटेस्ट एंड्राइड X3 स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया गया है। जो कि एक अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आएगा। साथ ही इसमें एंटी ब्लू-रे टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्ट टीवी में सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस के लिए फास्टेस्ट व्यूइंग एक्सपीरिएंस के साथ सुपीरियर पिक्चर क्वॉलिटी और हाई क्वॉलिटी स्टीरियो साउंट सपोर्ट दिया गया है। Infinix स्मार्ट टीवी ऑप्टिमल व्यूइंग एक्सपीरिएंस के साथ Infinix EPIc 3.0 इमेज इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

loksabha election banner

कीमत 

इनफिनिक्स (Infinix) की 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है। दोनों स्मार्ट टीवी की प्री-बुकिंग 12 मार्च से 16 मार्च के बीच होगी। स्पेशल प्री-बुकिंग ऑफर में 1,499 रुपये में Infinix Snokor (iRocker) को खरीदा जा सकेगा।

अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन

Infinix X3 सीरीज़ के नए स्मार्ट टीवी में पतले और हल्के बेजेल्ड दिए गए हैं। 32 इंच स्मार्ट टीवी में एचडी स्क्रीन और 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया। 43 इंच वेरिएंट FHD स्क्रीन और 96% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो में आएगा।  

परफॉर्मेंस 

Infinix X3 स्मार्ट टीवी एंटी-ब्लू रे टेक्नोलॉजी बेस्ड होते हैं, जो उनसे निकलने वाली हानिकारक नीली किरणों को कम करते हैं। साथ ही गंभीर नुकसान से बचाते हैं। Infinix X3 सीरीज क्लियर, हाई क्वॉलिटी सिनेमाई साउंड एक्सपीरिएंस के लिए पावरफुल डॉल्बी स्टीरियो साउंड सिस्टम से लैस है। जबकि 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी 20W साउंड आउटपुट के साथ ड्यूल स्पीकर दिया गया है। जबकि 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी 2 बॉक्स स्पीकर और 2 ट्वीटर के साथ 36W आउटपुट के साथ आता है। 

Infinix X3 स्मार्ट टीवी लेटेस्ट Realtek RTD2841 64-बिट A55*4 पावरफुल प्रोसेसर बेस्ड है। स्मार्ट टीवी 1GB RAM और 8GB ROM से लैस है। नवीनतम एंड्रॉइड 11 बेस्ड है। इनफिनिक्स एक्स3 एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी आपके पसंदीदा वीडियो ऐप जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, यूट्यूब और ऐप स्टोर से 1000+ के लिए सहज कनेक्टिविटी के लिए अंतर्निहित क्रोमकास्ट से लैस है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.