Move to Jagran APP

Motorola Edge 30 लॉन्च, कीमत में कम और खूबियां हैं बेशुमार, जानें डिटेल

Indias Lightest and Thinnest Smartphone मोटोरोला की तरफ से भारत में एक नया स्मार्टफोन Motorola Edge 30 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। साथ ही यह भारत का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 12 May 2022 12:18 PM (IST)Updated: Thu, 12 May 2022 12:18 PM (IST)
Motorola Edge 30 लॉन्च, कीमत में कम और खूबियां हैं बेशुमार, जानें डिटेल
Photo Credit - Motorola Edge 30 (Flipkart)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola Edge 30 Launched in India: मोटोराल एज 30 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मोटोरोला का दावा है कि Motorola Edge 30 भारत का सबसे सस्ता और हल्का स्मार्टफोन है। Motoroal Edge 30 स्मार्टफोन की थिकनेस 6.79mm है। जबकि फोन का वजह 155 ग्राम है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आत है।

loksabha election banner

कीमत 

Motorola Edge 30 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। फोन की बिक्री 19 मई दोपहर 12 बजे शुरू होगी। 

ऑफर

Motorola Edge 30 स्मार्टफोन को HDFC क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही सिटी बैंक पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोन को 971 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट 1 साल और 6 माह एसेसरीज वारंटी के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स 

  1. Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में 6.55 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका पीक रिफ्रेश रेट सपोर्ट 144Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। Motorola Edge 30 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है।
  2. फोन 6 जीबी और 8 जीबी LPDDR5 रैम सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128 जीबी सपोर्ट दिया जा सकता है।
  3. अगर कैमरा सेटअप की बात की जाए, तो Motorola Edge 30 स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिकसल सेंसर दिए गए हैं। जबोकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑप्टकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, HDR10 वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है।
  4. फोन ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन, HDR10 वीडियो रिकॉर्डिंग, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा।
  5. पावर बैकअप के लिए फोन में 4020mAh लीथियम ऑयन बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन को 33W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
  6. फोन एंड्राइड 12 बेस्ड नियर स्टॉक सपोर्ट के साथ आएगा। फोन तीन साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। मतलब motorola Edge 30 स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और 14 अपडेट के साथ आएगा।
  7. अगर 5G कनेक्टिविटी की बात करें, तो Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में 13 5G बैंड दिए जाएंगे। साथ ही फोन में WI-Fi 6E सपोर्ट दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.