Move to Jagran APP

Huawei Mate Xs फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Huawei Mate Xs फोल्डेबल फोन Kirin 990 चिपसेट के साथ बाजार में लॉन्च हो गया है और इसमें यूजर्स को 5G सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी (फोटो साभार Huawei)

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 11:50 AM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 11:52 AM (IST)
Huawei Mate Xs फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Huawei Mate Xs फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei ने अपने फोल्डेबल सेगमेंट में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Huawei Mate Xs फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है। जो कि पिछले साल लॉन्च किए गए Mate X फोल्डेबल फोन का ही सक्सेजर वेरिएंट है और नए स्मार्टफोन में डिजाइन और फोन के स्ट्रैक्चर को पहले की तुलना में काफी बेहतर किया गया है। Huawei Mate Xs में गूगल सर्विस की बजाय यूजर्स को Huawei Mobile Services प्राप्त होंगी। इसके अलावा फोन में फ्लिप बटन के साथ Falcon Wing डिजाइन दिया गया है जो कि फोन को तीव्र गति से अनफोल्ड करने में सक्षम है। वहीं इसमें उपयोग की गई बैटरी में 55W Huawei SuperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

loksabha election banner

Huawei Mate Xs की कीमत EUR 2,499 यानि लगभग Rs 1,94,800 है और यह फोन मार्च में अंतरराष्ट्री मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें 8GB रैम और 512GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है। 

Huawei Mate Xs के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Mate Xs फोल्डेबल फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ Kirin 990 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 8 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,480 x 2,200 पिक्सल है। जबकि 19:5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला 6.6 इंच का फ्रंट डिस्प्ले दिया गया है। वहीं 6.38 इंच का रियर पैनल है जिसका उपयोग यूजर्स सेल्फी के लिए कर सकते हैं। 

फोन में Huawei Mobile Services दी गई है ​और यूजर्स इसमें Google के ऐप्स जैसे Gmail और YouTube आदि का उपयोग नहीं कर सकेंगे। वहीं इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 40MP का सुपरसेंसिंग प्राइमरी वाइड सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8MP का टेलिफोटो लेंस और एक 3D Time of Flight सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए Huawei Mate Xs में 4,500mAh उपलब्ध है। फोन में 5G सपोर्ट के साथ ही 4G VoLTE, जीपीएस, ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.