Move to Jagran APP

Huawei FreeBuds 3i TWS की भारत में हुई लॉन्चिंग, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

ईयरबड्स दो क्लासिल कलर कार्बन ब्लैक और Ceramic व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 23 Jul 2020 05:05 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jul 2020 05:05 PM (IST)
Huawei FreeBuds 3i TWS की भारत में हुई लॉन्चिंग, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Huawei FreeBuds 3i TWS की भारत में हुई लॉन्चिंग, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei कंज्यूमर बिजनेस समूह ने भारत में अपने मच अवेडेट Huawei Freebuds 3i ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है, जो एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) और एक यूनिक इन एयर डिजाइन के साथ आता है। इसमें ट्रिपल माइक सेटअप के साथ बेस्ट इन क्लास एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मिलता है। TWS ईयरबड्स में प्रीमियम डिजाइन इलिमेंट और क्रिस्टल क्लियर और रिच साउंच क्वॉलिटी मिलती है।

loksabha election banner

Freebuds 3i TWS ईयरबड्स की कीमत 9,990 रुपए है। लेकिन Prime मेंबर के लिए ईयरबड्स को सस्ते में खरीदने का मौका होगा मतलब Prime Member 6 से 7 अगस्त के दौरान Freedbuds 3i को खरीदते हैं, तो उन्हें 3099 रुपए कीमत वाला Huawei Band 4 मुफ्त में मिल सकेगा, जबकि बाकी ग्राहकों के लिए Huawei Freebuds 3i ईयरबड्स 12 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह ईयरबड्स दो क्लासिल कलर कार्बन ब्लैक और Ceramic व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

Freebuds 3i ईयरबड्स प्रीमियम लुक के साथ आता है। इसमें अगल-अलग साइज की 4 सिलिकॉम टिप्स मिलती हैं। हर एक ईयरबड्स का वजह करीब 5.5 ग्राम है. वहीं चार्जिंग केस का साथ ईयबड्स का वजन 51 ग्राम है, जो कैरी करने के हिसाब से काफी लाइटवेट है। Huawei Freebuds 3i पॉलिमर कंपोजिट डायाफ्रॉम के साथ आती है, जो बैलेंस ऑडिट आउटपुट देता है। इसका 10mm बड़ा डायनमिक ड्राइवर पावरफुल Bass जनरेट करता है। साथ ही यूजर्स को True न्वाइज कैंसिलेशन, ट्रू वायरलेस स्टीरियो एक्सपीरिएंस मिलता है। दोनों ईयरबड्स को पेयर करना काफी आसान है। ईयरबड्स को IPX4 वाटर रजिस्टेंट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। ऐसे में बारिश के मौसम में ईयरबड्स को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। Freebuds 3i ईयरबड्स में 3.5 घंटे का प्लेबैक मिलता है।

न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर की मदद से यूजर म्यूजिक सुनने के साथ ही कॉल होल्डिंग और मूवी की थ्रिलर साउंट इफेक्ट मिलता है। Huawei Freebuds 3i ईयरबड्स Triple-Mic कॉल न्वाइज रिडक्शन के साथ आएगा। इसमें दो आउटवर्ड फेसिंग माइक और एक इनवर्ड फेसिंग माइक मिलेगा। जबकि आउटवर्ड फेसिंग माइक आसानी से एंबिडेंट न्वाइज को डिडेक्ट कर सकेगा, जबकि इनवर्ड फेसिंग माइक 32dB तक की बैकग्राउंट न्वाइज को कैंसिल कर देता है।

(Written By- Saurabh Verma) 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.