Move to Jagran APP

HP ने लॉन्च किए नए Always Connected लैपटॉप्स, जानिए कीमत और फीचर्स

HP Notebook पर Jio नेटवर्क पर रोजाना 6 माह तक फ्री (1.5GB) डाटा दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को jio डाटा प्लान पर पहले 6 माह तक 30 फीसद डिस्काउंट दिया जाएगा।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 08:25 AM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 09:52 AM (IST)
HP ने लॉन्च किए नए  Always Connected लैपटॉप्स, जानिए कीमत और फीचर्स
HP ने लॉन्च किए नए Always Connected लैपटॉप्स, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HP ने  भारत में पर्सनल कंप्यूटर के पोर्टफोलियो में कुछ नए लैपटॉप जोडे़ हैं। यह लैपटॉप हैं HP 14s और HP Pavilion X360 14 Notebook. यह दोनों लैपटॉप कंपनी के नए 'Always Connected' PC पोर्टफोलियो के तहत आएंगे। दोनों लैपटॉप में 10th जेनेरेशन Intel Mobile Processors और 4G LTE कनेक्टिविटी वाले होंगे। अगर कीमत की बात करें, तो HP 14s का Interl i3 Core प्रोसेसर वाला लैपटॉप 44,999 रुपए मेंआएगा। वहीं, Intel Core i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप 64,999 रुपए में आएगा। Core i3 वेरिएंट में 4GB रैम मिलेगा, जबकि Core i5 वेरिएंट 8GB रैम के साथ आएगा।

loksabha election banner

HP Pavilion X360 14 Notebook (2020) की भारत में शुरुआती कीमत 84,999 रुपए होगी। इसकी बिक्री एक जुलाई से शुरू होगी। कंपनी की तरफ से लैपटॉप के लॉन्च ऑफर के तहत HP Notebook पर Jio नेटवर्क पर रोजाना 6 माह तक फ्री (1.5GB) डाटा दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों को  jio डाटा प्लान पर पहले 6 माह तक 30 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा।

HP 14s (2020) स्पेसिफिकेशन

HP 14s लैपटॉप में आपको अल्ट्रा-मोबाइल डिजाइन मिलेगी। इमसें 10th जेनेरेशन intel Core i5 मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसे बनाने में Intel XMM 7360 4G LTE6 का इस्तेमाल किया गया है, जो लैपटॉप को फास्ट और सिक्योर कनेक्टेड सॉल्यूशन देता है। यह प्रोसेसर Intel UHD ग्रॉफिक्स और 8GB का DDR4-2666 SDRMM सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही स्टोरेज ऑप्शन के तौर पर 1TB 5400rpm SAta HDD और 256GB PCIe NVMe M.2 SSD मिलेगा। Notebook में 14 इंच की माइक्रो-एज फुल एचडी (1080p) IPS डिस्पले मिलेगी, जो Ultra-narrow बेजेल के साथ आएगी। नोटबुक में True Vision 720p HD कैमरा मिलेगा। इसमें फुल साइज island-type की-बोर्ड और Touchpad मिलेगा। लैपटॉप में थ्री-सेल 41Wh लीथियम ऑयन बैटीर मिलेगी। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 9 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

HP Pavilion x360 14 (2020) स्पेसिफिकेशन

HP Pavilion x360 14 में भी  नए 10th Gen Intel प्रोसेसर के साथ ही Intel के ही Iris Plus ग्राफिक्स का यूज किया गया है। यह डिवाइस 4G LTE सिम-स्लॉट के साथ आएगी, जो सिक्योर कनेक्टिविटी देगी। नया Pavilion x360 14 स्पोर्ट्स में एक 14 इंच की फुल एचडी (1080p)  डिस्पले मिलेगी। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.47% होगा। HP का दावा है कि नए Pavilion x360 14 में 11 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

जानिए, क्या होते हैं Always Connected PC?

Always Connected PC साधारण तौर पर Window 10 डिवाइस होते हैं, जो eSIM और 4G LTE सपोर्ट वाले होते हैं। इसमें ऐप्स को आसानी से रन किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसमें आपको दमदार बैटरी लाइफ के साथ कूलर परफॉर्मेंस मिलता है। Always Connected PC इसका इस्तेमाल काफी आसान  होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो always Connected PC में मोबाइल जैसा एक्सपीरियंस मिलता है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.