Move to Jagran APP

Honor Play 8A बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च, 13MP कैमरा और 3020mAh बैटरी से है लैस

Honor Play 8A को ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 04:30 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 07:10 PM (IST)
Honor Play 8A बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च, 13MP कैमरा और 3020mAh बैटरी से है लैस
Honor Play 8A बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च, 13MP कैमरा और 3020mAh बैटरी से है लैस

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Huawei के सब-ब्रांड Honor ने चीन में Honor Play 8A लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 799 चीनी युआन यानी करीब 8,000 रुपये है। यह कीमत इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 10,200 रुपये है। इसे ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे Vmall वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसे ग्लोबल मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

prime article banner

Honor Play 8A के फीचर्स:

यह फोन ड्यूल-सिम के साथ आता है। यह EMUI 9.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 6.09 इंच का एचडी+ टीएफटी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इसमें वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। इसमें फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

48MP के साथ Xiaomi 10 जनवरी को लॉन्च करेगा नया Redmi स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल्स

Flipkart Infinix Days Sale: 8 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स

Xiaomi ने Apple AirPods का क्लोन Mi AirDots Pro किया लॉन्च, कीमत आधे से भी कम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.