Move to Jagran APP

हॉनर 10 ड्यूल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, वनप्लस 6 से होगा मुकाबला

Huawei Honor 10 लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 16 May 2018 12:39 PM (IST)Updated: Wed, 16 May 2018 06:01 PM (IST)
हॉनर 10 ड्यूल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, वनप्लस 6 से होगा मुकाबला
हॉनर 10 ड्यूल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, वनप्लस 6 से होगा मुकाबला

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हुवावै के सब-ब्रैंड हॉनर ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 10 आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 32999 रुपये रखी गई है। हॉनर 10 हॉनर व्यू 10 स्मार्टफोन का सक्सेसर है। इस फोन की टक्कर जल्द लॉन्च होने वाले वनप्लस 6 से होगी। वनप्लस 6 की कीमत हॉनर 10 से तोड़ी ज्यादा होगी। हॉनर 10 की खासियत इसका डिजाइन है। डिवाइस का रियर ग्लास और मेटल फ्रेम से बना है। फोन के फ्रंट में नॉच दी गई है।

loksabha election banner

हॉनर 10 की स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 19:9 का आस्पेक्ट रेश्यो का है। फोन में किरिन 970 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें अलग से न्यूरल प्रोसेसिंग इंजन भी है जो AI पर आधारित टास्क परफॉर्म करेगा। 19:9 डिस्प्ले के बाद बी हॉनर ने फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। स्कैनर को ग्लास में ही लगाया गया है। लेकिन यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है।

कैमरा: हॉनर 10 में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 16MP RGB सेंसर के साथ 24MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। कैमरा एप AI आधिरत सीन्स और पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। हॉनर 10 इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सुप्पोट करता है। फोन में 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। फोन को बैकअप देने का काम 3400 mAh की बैटरी करती है। फोन यूएसबी टाइप C पोर्ट ऑफर करता है। फोन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर विकल्प में मौजूद है।

वनप्लस 6 से होगा मुकाबला: संभावित कीमत: रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस6 तीन वैरियंट में आएगा। इनमें 64जीबी, 128 जीबी और 256जीबी के मॉडल शामिल होंगे। 64जीबी फोन की कीमत 3,299 युआन(लगभग 34,090 रुपये) होगी, जबकि 128जीबी मॉडल की कीमत 3,799 युआन(लगभग 39,256 रुपये) होगी। वहीं 256जीबी वैरियंट की कीमत 4,399 युआन(लगभग 45,456 रुपये होगी)।

संभावित फीचर्स: वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा। रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 

फेसबुक ने डाटा चोरी के मामले में 200 एप्स को किया सस्पेंड, होगी जांच

ओप्पो Realme 1 स्मार्टफोन 8990 रुपये में लॉन्च, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 से मुकाबला

फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में 30000 रुपये से कम में मिल रही स्मार्टफोन्स डील्स की लिस्ट

मोटोरोला मोटो G6 और G6 प्ले जल्द हो सकते हैं भारत में लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला

एयरटेल 149 रुपये में दे रही है 28GB 4G डाटा, जियो के 149 रुपये वाले प्लान से मुकाबला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.