Move to Jagran APP

Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच ने भारत में दी दस्तक, शुरुआती कीमत ₹22,995

Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और भारत में यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और सभी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगी

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 25 Nov 2019 12:29 PM (IST)Updated: Mon, 25 Nov 2019 12:31 PM (IST)
Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच ने भारत में दी दस्तक, शुरुआती कीमत ₹22,995
Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच ने भारत में दी दस्तक, शुरुआती कीमत ₹22,995

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Fossil ने भारतीय बाजार में अपनी Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। जो कि Google के Wear OS पर आधारित है, इसमें कई प्री-लोडेड ऐप्लिकेशन्स की सुविधा मिलेगी। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 22,995 रुपये है। इसे Fossil की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में 44mm केस के साथ आपको 6 कलर ऑप्शन्स भी मिलेंगे, इनमें ब्लैक स्मॉक और रोज गोल्ड वेरिएंट शामिल हैं। खास फीचर्स के तौर पर इसमें Google Assistant सपोर्ट दिया गया है और इसकी मदद से आप केवल बोलकर कॉल उठाने के साथ ही म्यूजिक भी ऑन कर सकते हैं। 

loksabha election banner

Fossil Gen 5 के फीचर्स 

Fossil Gen 5 के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में आपको हार्ट रेट मॉनिटर, accelerometer, gyroscope, altimeter और ambient light sensor जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही Google Wear OS पर आधारित होने के कारण इसमें कई प्रीलोडेड ऐप्स की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स लेफ्ट स्वाइप करके आसानी से क्विक एक्शन और इंर्फोमेशन को एक्सेस कर सकते हैं। 

Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच में 44mm डायल के साथ 1.3 इंच का सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह Snapdragon Wear 3100 प्लेटफॉर्म पर काम करती है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें आपको दो पुश बटन मिलेंगे जिनकी मदद से आप किसी भी ऐप को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में चार अलग-अलग प्रकार के बैटरी मोड भी दिए गए हैं, जिसमें Daily, Custom, Time-only और Extended शामिल हैं। यह 36 घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। 

अन्य फीचर्स के तौर Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच में ऑटो-इंस्टॉल ऐप्स, म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस, स्पॉटीफाई, पीस ऑफ माइंड और सेफ्टी ऐप आदि दिए गए हैं। वहीं इसमें खास फीचर्स के तौर पर swimproof स्पीकर दिया गया है और इसकी मदद से फोन कॉल को आसानी से रिसीव किया जा सकता है। साथ ही इसमें जीपीएस, एनएफसी और गूगल पे भी मौजूद हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.