Move to Jagran APP

Dell का नया गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, 10th जनरेशन के इटेल CPU से है लैस, जानिए कीमत

Dell के नए लैपटॉप को Nvidia GeForce RTX ग्राफिक्स कार्ड के साथ पेश किया गया है जो कि यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। भारत से पहले Dell G7 15 7500 को अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है

By Renu YadavEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 11:26 AM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 11:26 AM (IST)
Dell का नया गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, 10th जनरेशन के इटेल CPU से है लैस, जानिए कीमत
यह Dell G7 15 7500 की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Dell ने अपना नया गेमिंग लैपटॉप Dell G7 15 7500 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गेमिंग लैपटॉप में इंटेल कोर प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप को 15 इंच के शानदार डिस्प्ले के साथ डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम और दमदार स्पीकर्स का सपोर्ट मिला है, जो Nahimic 3D ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस लैपटॉप को सबसे पहले अमेरिका के बाजार में उतारा था।

loksabha election banner

Dell G7 15 7500 की स्पेसिफिकेशन

Dell G7 15 7500 में 15 इंच का एफएचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल है। खास बात यह है कि इसकी स्क्रीन में एंटी-ग्लेयर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही बेहतर गेमिंग के लिए इस लैपटॉप में 10th जनरेशन के इंटेल कोर आई7 और आई9 प्रोसेसर समेत NVidia GeForce RTX ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप को 8GB/ 16GB DDR4 रैम और 1TV PCIe M.2 SD स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

कंपनी ने Dell G7 15 7500 में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, इंटेल किलर वायरलेस 1650 2×2 AC, एचडीएमआई पोर्ट 2.0, तीन यूएसबी 3.2 जनरेशन 1 टाइप-ए पोर्ट, 2-in-1 एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और Thunderbolt 3 जनरेशन 2 टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस लैपटॉप में 86Wh की बैटरी मिलेगी। वहीं, इस लैपटॉप का वजन 2.1 किलोग्राम है।

Dell G7 15 7500 की कीमत 

कंपनी ने अपने लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप Dell G7 15 7500 की कीमत 1,61,990 रुपये रखी है। इस लैपटॉप को कंपनी के आधिकारिक स्टोर, मल्टी-ब्रांड आउटलेट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। 

Dell XPS 17 अगस्त में हुआ लॉन्च

कंपनी ने Dell XPS 17 लैपटॉप को पिछले महीने यानी अगस्त में लॉन्च किया था। Dell XPS 17 के 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई7 सीपीयू, 8GB रैम और 512GB एसएसडी मॉडल की कीमत 2,09,500 रुपये है। Dell XPS 17 लैपटॉप में 17.0 इंच का फुल एचडी प्लस anti-glare डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,200 पिक्सल है। इस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई7 सीपीयू, 8GB रैम, Nvidia GeForce GTX 1650 Ti और 512GB एसएसडी का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप को 2.5वॉट के stereo वूफर्स और 1.5वॉट के ट्विटर्स मिले हैं। 

Dell XPS 17 के अन्य फीचर्स

Dell XPS 17 लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 97Wh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई 6 AX1650 (2 x 2), ब्लूटूथ वर्जन 5.1, चार थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, एक फूल साइज एसडी कार्ड रीडर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस लैपटॉप का वजन 2.1 किलोग्राम है।

(Written By- Ajay Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.