Move to Jagran APP

Apple H1 चिप के साथ लॉन्च हुए Beats Powerbeats Pro, जानें AirPods 2 से कितना अलग

Powerbeats Pro स्वेट और वॉटर रेस्सिटेंट है। इसे एक छोटे चार्जिंग के साथ उपलब्ध कराया जाता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 04 Apr 2019 04:35 PM (IST)Updated: Thu, 04 Apr 2019 04:35 PM (IST)
Apple H1 चिप के साथ लॉन्च हुए Beats Powerbeats Pro, जानें AirPods 2 से कितना अलग

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Apple की स्वामित्व वाली कंपनी Beats ने अपना पहला वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इसका नाम Powerbeats Pro हैं। इसक डिजाइन एकदम नया है। साथ ही इसमें एडजस्टेबल इयर प्लग्स और बेहतर ऑडियो सपोर्ट मौजूद हैं। इसके इंटरनेल पार्ट्स AirPods 2 की तरह ही है। यह पूरी तरह से वायरलेस है और इसे जिम हेडफोन्स के तौर पर डिजाइन किया गया है। Powerbeats Pro स्वेट और वॉटर रेस्सिटेंट है। इसे एक छोटे चार्जिंग के साथ उपलब्ध कराया जाता है।

prime article banner

Powerbeats Pro की कीमत और उपलब्धता:

इसकी कीमत 249.95 डॉलर यानी करीब 17,106 रुपये है। इसकी शिपिंग मई से शुरू होगी। इसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और यूके समेत 20 देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ब्लैक, आइवरी, मॉस और नेवी कलर में पेश किया गया है। भारत में यह कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Powerbeats Pro के फीचर्स:

Powerbeats Pro में AirPods 2 जैसी ही पावरफुल H1 चिप दी गई है। साथ ही इसमें Siri का सपोर्ट भी मौजूद है। इसमें तेज और स्थिर वायरलेस कनेक्शन मौजूद है। कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी लाइफ 9 घंटे तक (प्रति ईयरबड) चल सकती है। इसके चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकती है। इस केस को Apple के लाइटनिंग केबल से चार्ज किया जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी मौजूद है जो 5 मिनट की चार्जिंग के बाद डेढ़ घंटे का यूसेज देती है। वहीं, 15 मिनट की चार्जिंग में 4.5 घंटे का यूसेज टाइम मिलता है।

Powerbeats Pro ईयरबड्स iOS डिवाइसेज के साथ अच्छे से काम करता है। साथ ही यह एंड्रॉइड डिवाइस को भी सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि यह Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। यही एक ऐसा फीचर है जो इन्हें AirPods से अलग करता है। यह Bose SoundSport Free, Sennheiser Momentum True Wireless Earbuds, Jabra Elite Active 65t, Skullcandy Push Truly wireless earbuds समेत कई अन्य को टक्कर देगा।

यह भी पढ़ें:

Nokia 8.1 Plus के लॉन्च होने से पहले लीक हुई डिटेल्स, जानें क्या हो सकता है खास

iPhone XR को ₹ 53,900 में खरीदने का मौका, पढ़ें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Redmi फ्लैगशिप सेगमेंट में रखेगी कदम, स्नैपड्रैगन 855 के साथ Pro 2 होगा लॉन्च!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.