Move to Jagran APP

Asus ZenBook Duo 14, ZenBook Pro Duo 15 OLED ने दी भारत में दस्तक, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus ZenBook Duo 14 की शुरुआती कीमत 99990 रुपये है जबकि ZenBook Pro Duo 15 OLED को बाजार में 239990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। इन दोनों लैपटॉप को ड्यूल डिस्प्ले के साथ डिजाइन किया गया है और ये कई खास फीचर्स से लैस हैं।

By Renu YadavEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 02:41 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 02:41 PM (IST)
Asus ZenBook Duo 14, ZenBook Pro Duo 15 OLED ने दी भारत में दस्तक, जानिए कीमत और फीचर्स
यह फोटो Asus की वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Asus ने अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो में नए लैपटॉप शामिल करते हुए Asus ZenBook Duo 14 और ZenBook Pro Duo 15 OLED को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों लैपटॉप की खासियत है कि इनमें ड्यूल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। यानि इनमें उपयोग किए गए रेग्युलर डिस्प्ले के साथ ही सेकेंडरी डिस्प्ले भी उपलब्ध होगा जिसे स्क्रीनपैड प्लस नाम दिया गया है। ये लैपटॉप शानदार फीचर्स से लैस हैं और इनमें कंपनी के Active Aerodynamic System (AAS+) का उपयोग किया गया है। 

prime article banner

Asus ZenBook Duo 14, ZenBook Pro Duo 15 OLED: कीमत और उपलब्धता

Asus ZenBook Duo 14 को भारतीय बाजार में 99,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि यूजर्स Asus ZenBook Pro Duo 15 OLED को 2,39,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इन्हें बाजार में भी उपलब्ध करा दिया है। यूजर्स इन्हें ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart के अलावा ऑफलाइन रिटेलर्स जैसे कि Asu के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Croma, Reliance Digital और Vijay Sales से भी खरीद सकते हैं।

Asus ZenBook Duo 14 के स्पेसिफिकेशन्स

Asus ZenBook Duo 14 में 1,920x1,080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 14 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं लैपटॉप में एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है जिसका साइज 12.65 इंच है और यह स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है। सेकेंडरी डिस्प्ले मल्टीटास्किंग में यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। यह लैपटॉप Intel Core i7-1156G7 प्रोसेसर से लैस है और इसमें Harman Kardon स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो Thunderbolt 4 पोर्ट्स, एक यूएसबी 3.2 जेन टाइप ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 और 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Asus ZenBook Pro Duo 15 के स्पेसिफिकेशन्स

Asus ZenBook Pro Duo 15 में 15.6 इंच का OLED 4K UHD NanonEdge टच इनेबल्ड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। इसमें भी यूजर्स को 14.1 का सेकेंडरी स्क्रीन प्लस डिस्प्ले मिलेगा। यह लैपटॉप Intel Core i9-10980HK प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 32GB DDR4 रैम दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 92Wh बैटरी मौजूद है और इसमें माइक्रोफोन के साथ ही Harman Kardon स्पीकर भी दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.