Move to Jagran APP

Asus ROG Zephyrus Duo गेमिंग लैपटॉप हुआ लॉन्च, Core i9, ड्यूल स्क्रीन समेत कई दमदार फीचर्स

Asus ने एक और गेमिंग लैपटॉप ROG Zephyrus Duo ड्यूल स्क्रीन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये 15 इंच की स्क्रीन साइज में आता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 04:01 PM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 04:05 PM (IST)
Asus ROG Zephyrus Duo गेमिंग लैपटॉप हुआ लॉन्च, Core i9, ड्यूल स्क्रीन समेत कई दमदार फीचर्स
Asus ROG Zephyrus Duo गेमिंग लैपटॉप हुआ लॉन्च, Core i9, ड्यूल स्क्रीन समेत कई दमदार फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गेमिंग स्मार्टफोन्स और लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Asus ने अपने एक और गेमिंग लैपटॉप ROG Zephyrus Duo को लॉन्च कर दिया है। ये 15 इंच की स्क्रीन साइज में आता है। इसमें ड्यूल डिस्प्ले के अलावा कई और दमदार फीचर्स दिए गए हैं। अभी हाल ही में Intel और Nvidia ने अपने लेटेस्ट हार्डवेयर्स को लैपटॉप के लिए पेश किया है। इन हार्डवेयर्स के साथ इस लैपटॉप को लॉन्च किया गया है। इसमें नए Core i9-10980HK CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) और नए ग्राफिक्स ड्राइवर Nvidia GeForce RTX 2080 Super GPU (ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट) दिए गए हैं। इस लैपटॉप को गेमिंग यूजर्स के लिए ड्यूल स्क्रीन के साथ पेश किया गया है।

loksabha election banner

ज्यादातर गेमिंग लवर्स गेम खेलते समय मल्टीपल मॉनिटर चाहते हैं। ऐसे में उनके लिए ये लैपटॉप एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें 15 इंच के ड्यूल मॉनिटर के अलावा एक्टिव एयरोडायनामिक कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, इसकी डिस्प्ले 300Hz फुल एचडी स्क्रीन से लैस है। साथ ही, इसमें RGB बैकलिट की-बोर्ड दिया गया है। कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए ZenBook Duo की तरह ही इसमें सेकेंडरी स्क्रीन पैड प्लस स्क्रीन भी दिया गया है। इसमें एक स्क्रीन 15 इंच की है, जबकि सेकेंडरी मॉनिटर 14 इंच की है। सेकेंडरी स्क्रीन में 3,840 x 1,100 पिक्सल रिजोल्यूश सपोर्ट मिलता है।

ड्यूल स्क्रीन के अलावा इसके अन्य हार्डवेयर फीचर्स की बात करें तो इसमें 16GB का DDR4-3200 RAM दिया गया है। इसके RAM की कैपेसिटी को 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें SSD कार्ड स्लॉट, Wi-Fi 6, Bluetooth 5 जैसे कनेक्टिविटी सपोर्ट फीचर्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप में 90Wh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है और ये 65W के अडेप्टर के साथ आता है। ऑडियो के लिए इसमें ESS Sabre DAC सिस्टम दिया गया है। इसमें USB पोर्ट, HDMI पोर्ट्स भी दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.