Move to Jagran APP

ASUS ROG Phone 2 Global Launch: PUBG लवर्स के लिए लॉन्च हुआ एक दमदार स्मार्टफोन

ASUS ROG Phone 2 को चीन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया है। IFA 2019 में कंपनी इस स्मार्टफोन के ग्लोबल उपलब्धता के बारे में बता सकती है..

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 11:31 AM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 01:43 PM (IST)
ASUS ROG Phone 2 Global Launch: PUBG लवर्स के लिए लॉन्च हुआ एक दमदार स्मार्टफोन
ASUS ROG Phone 2 Global Launch: PUBG लवर्स के लिए लॉन्च हुआ एक दमदार स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ASUS ने गेमिंग लवर्स के लिए एक और दमदार स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 2 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को चीन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया है। IFA 2019 में कंपनी इस स्मार्टफोन के ग्लोबल उपलब्धता के बारे में बता सकती है। IFA 2019 कल यानी 6 सितंबर से जर्मनी के बर्लिन शहर में शुरू हो रहा है। इसमें कई स्मार्टफोन निर्मात कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स पेश कर सकते हैं।

prime article banner

Asus ROG Phone 2 कंपनी के पहले गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone का अगला मॉडल है। इस दमदार स्मार्टफोन को Asus ROG Phone की तरह ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। । Asus ROG Phone 2 में Qualcomm Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से PUBG जैसे हाई एंड ग्राफिक्स जैसे गेम्स खेलने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

Asus ROG Phone 2: कीमत और उपलब्धता
ROG Phone 2 को चीन में 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत RMB 3,499 (लगभग Rs 35,000) है। इसके 12GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत RMB 5,999 (लगभग Rs 60,000) है। इन दोनों वेरिएंट्स के दो अलग-अलग वेरिएंट्स भी पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत RMB 12,999 (लगभग Rs 1,30,000) तक जाती है।

ASUS ROG Phone 2 में 6.59 में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल दिया गया है। इसका डिस्प्ले HDR फीचर को सपोर्ट करता है। ROG Phone 2 के साथ कई गेमिंग एक्सेसरीज भी ऑफर किए जा रहे हैं। जिनमें Kunai Gamepad, TwinView Dock II, AirTriggers शामिल हैं।

कैमरे की बात करें तो ASUS ROG Phone 2 में 48 मेगापिक्सल का Quad Bayer प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया है। फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में दमदार 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन 30W ROG HyperCharge को सपोर्ट करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.