Move to Jagran APP

व्हाट्सएप एंड्रायड एप पर कर पाएंगे भेजे हुए मैसेज डिलीट या एडिट

व्हाट्सएप यूजर्स को एडिट विकल्प के अलावा अब एक 'रिवोक' बटन भी मिलेगा, जिसका मतलब है कि अब भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा।

By MMI TeamEdited By: Published: Tue, 31 Jan 2017 01:10 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2017 01:14 PM (IST)
व्हाट्सएप एंड्रायड एप पर कर पाएंगे भेजे हुए मैसेज डिलीट या एडिट
व्हाट्सएप एंड्रायड एप पर कर पाएंगे भेजे हुए मैसेज डिलीट या एडिट

नई दिल्ली| कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबर आयी थी की व्हाट्सएप आईओएस एप पर कुछ टेस्टिंग चल रही है| ऐसा इसलिए था क्योंकि व्हाट्सएप खास आईओएस के लिए नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा था| खबरों की माने तो व्हाट्सएप के इस नए आने वाले फीचर के अन्तर्गत यूजर्स भेजे हुए मैसेज को डिलीट या एडिट कर पाएंगे। अब ऐसा लगता है कि यह फीचर केवल आईओएस ही नहीं बल्कि एंड्रायड यूजर्स के लिए भी आएगा| इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रायड बीटा एप पर भी चल रही है। हालांकि, अभी के लिए आम यूजर्स इन फीचर्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे|
कैसा होगा नया फीचर

loksabha election banner

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप पर जल्द ही भेजे हुए मैसेज को डिलीट या एडिट कर पाएंगे आप
एडिट विकल्प के अलावा, व्हाट्सएप यूजर्स को अब एक 'रिवोक' बटन भी मिलेगा। जिसका मतलब है कि अब भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि यह फीचर तब काम करेगा जब तक मैसेज को रिसीवर ने देखा ना हो। अभी, व्हाट्सएप यूजर्स सिर्फ अपने डिवाइस में मैसेज डिलीट तो कर सकते हैं लेकिन रिसीवर के पास मैसेज दिखता रहता है।

कैसे करें इस्तेमाल

Image result for how to use whatsapp beta feature recall
भेजे हुए मैसेज को एडिट करने और डिलीट या रिकॉल करने के फीचर की झलक व्हाट्सएप एंड्रायड एप के बीटा वर्जन पर देखने को मिली है। इसका मतलब है कि आपको इस फीचर को खुद एक्टिव करना होगा। बीटा एप पर नजर रखने वाले @WABetaInfo ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें एंड्रायड पर इस फीचर की झलक मिल रही है। व्हाट्सएप के एंड्रायड वर्जन 2.17.25 और 2.17.26 में क्रमशः एडिट और रिवोक फीचर मौजूद है।

अफसोस की बात यह है कि रीवोक या एडिट सेंट मैसेंज की को आम यूजर के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, यह अभी साफ नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.