Move to Jagran APP

अब WhatsApp पर गलत मैसेज को भेजकर नहीं होंगे शर्मिंदा, यह फीचर हुआ रोलआउट

इससे गलत नंबर पर मैसेज जाने की संभावना खत्म हो जाएगी। यह फीचर किसी एक चैट या ग्रुप दोनों के लिए ही उपलब्ध होगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 04:10 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2019 04:10 PM (IST)
अब WhatsApp पर गलत मैसेज को भेजकर नहीं होंगे शर्मिंदा, यह फीचर हुआ रोलआउट
अब WhatsApp पर गलत मैसेज को भेजकर नहीं होंगे शर्मिंदा, यह फीचर हुआ रोलआउट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत आपसे कभी भी किसी को गलत मैसेज या फोटो भेजने की गलती नहीं होगी। जी हां, कई बार हम लोग किसी और को मैसेज या फोटो भेजना चाहते हैं और वो गलती से भेज किसी और को देते हैं। इस फीचर को बीटा वर्जन में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर के तहत यूजर किसी भी मैसेज या फोटो को भेजने से पहले उस व्यक्ति का नाम कंफर्म कराया जाएगा जिसे वो मैसेज भेज रहा है। इससे गलती से भेजने वाले मैसेज की संख्या में कमी आने की पूरी संभावना है। इस बात की जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है।

loksabha election banner

mspoweruser.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपना नया फीचर बीटा वर्जन 2.19.173 में रोलआउट कर दिया है। इसके स्टेबल वर्जन में जब भी आप किसी को कोई मैसेज, इमेज, फोटो या डॉक्यूमेंट भेजेंगे तो आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर में उस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी जिसे ये मैसेज भेजा जा रहा है। साथ ही कैपशन एरिया के नीचे कॉन्टैक्ट नेम भी लिखा गया होगा। इससे गलत नंबर पर मैसेज जाने की संभावना खत्म हो जाएगी। यह फीचर किसी एक चैट या ग्रुप, दोनों के लिए ही उपलब्ध होगा।

WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp - Complete Guide: How to use Whatsapp and exchange messages without having to pay for SMS

जैसा कि हमने आपको बताया यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन भी पेश किया जाएगा। इसे फिलहाल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया गया है। कंपनी इसके iOS वर्जन पर काम कर रही है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

इससे पहले भी Whatsapp के कई नए फीचर्स पर काम करने की रिपोर्ट्स सामने आई थी। इसमें डार्क मोड, ऑथेंटिकेशन फीचर और PIP मोड सम्मिलित होने की बात कही गई थी। Whatsapp अब इनमॆ से कुछ फीचर्स को अपनी Android ऐप में रोल-आउट कर रहा है। Whatsapp ने आज के अपडेट में अपनी Android बीटा ऐप में तीन नए फीचर्स रोल-आउट किए हैं। इसमें से पहला वॉयस मैसेज फीचर है। WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp बीटा, एंड्राइड वर्जन 2.19.86 में अब यह फीचर उपलब्ध है। यह फीचर अब लेटेस्ट बीटा वर्जन्स पर उपलब्ध है। इस खबर की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें यहां

WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp Messenger guide

यह भी पढ़ें:

Flipkart Mobiles Bonanza Sale में iPhone XR 128GB को Rs 43,900 में खरीदने का मौका

8GB रैम से लैस ये स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स से हैं लैस

इस वेबसाइट से कंटेंट कॉपी करता है Google! रिपोर्ट में आया सामने

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.